अब 16 जनवरी को आयेगी लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त, 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में पहुंचेगी राशि
भोपाल(YASH BHARAT.COM)। लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को वर्ष 2026 की पहली किस्त के लिए अब एक दिन अतिरिक्त इंतजार करना होगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव के चलते योजना की 32वीं किस्त अब 15 जनवरी के बजाय 16 जनवरी को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर नर्मदापुरम जिले के माखननगर से सिंगल क्लिक ट्रांसफर के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे।
योजना के अंतर्गत प्रदेश की लगभग 1.26 करोड़ पात्र महिलाओं के बैंक खातों में प्रति हितग्राही 1500 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर में माखननगर पहुंचेंगे, जहां वे संदीपनी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे।
E-KYC अनिवार्य, नहीं तो अटक सकती है किस्त
सरकार ने स्पष्ट किया है कि बैंक खातों की E-KYC अनिवार्य है। जिन लाभार्थी महिलाओं के खाते अपडेट नहीं हैं या E-KYC पूर्ण नहीं हुई है, उनकी किस्त अस्थायी रूप से रोकी जा सकती है। प्रशासन ने सभी हितग्राहियों से समय रहते अपने बैंक खाते अपडेट कराने की अपील की है।
नए पंजीयन फिलहाल बंद
लाड़ली बहना योजना के तहत नए रजिस्ट्रेशन फिलहाल बंद हैं। सरकार की ओर से नई पंजीयन तिथि को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल है, जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। 32वीं किस्त के वितरण से प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को राहत और सहयोग मिलेगा।