No Entry Without Pass In Ram Mandir Ayodhya: बिना पास के नहीं मिलेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश, क्यूआर कोड से की जाएगी पहचान
No Entry Without Pass In Ram Mandir Ayodhya: बिना पास के नहीं मिलेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश, क्यूआर कोड से की जाएगी पहचान

No Entry Without Pass In Ram Mandir Ayodhya: बिना पास के नहीं मिलेगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश, क्यूआर कोड से की पहचान जाएगी। अयोध्या में राम मंदिर समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी को न्योता भेजा जा रहा है। इसके अलावा एक प्रवेश पास भी जारी किया गया है। जिस पर क्यूआर कोड के जरिए ही मंदिर परिसर में एंट्री मिलेगी।
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पोस्ट कर लिखा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित महानुभावों के लिए जानकारी साझा की जा रही है। भगवान रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश केवल ट्रस्ट के प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है। केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा। प्रवेशिका पर बने क्यूआर कोर्ड के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश मिलेगा।
प्रशासन की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ ऐसे ही लोगों की एंट्री होगी जिन्हें निमंत्रण मिला है, लेकिन बावजूद इसके लोग वीआईपी एंट्री के लिए तरह-तरह के जुगत लगा रहे हैं।