निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के आयोजन स्थल का किया निरीक्ष
कटनी – नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक नें भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश। श्री पाठक नें निरीक्षण के दौरान रविवार 10 अगस्त को ( कटनी नदी )मसुराह घाट में आयोजित होने वाले चालीहा महोत्सव स्थल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि, चालीहा महोत्सव झूलेलाल चालीहा कमेटी झूलेलाल सेवा समिति द्वारा बडे ही हर्षोल्लास एवं सुन्दर प्रस्तुति के साथ मनाया जाता है। इस दौरान नगर की प्रसिद्ध मंडली बालक मंडली के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समितियों के तत्वाधान में कराया जाता है।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कार्यक्रम स्थल पर निगम द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को दूरभाष पर निर्देश प्रदान किए है । श्री पाठक नें संबंधितों को कार्यक्रम पंहुच मार्ग पर विशेष साफ-सफाई के साथ चूने की लाईन,पेयजल ,प्रकाश व्यवस्था के साथ कार्यक्रम स्थल के आसपास कीट नाशक दवाईयों का छिडकाव करानें के निर्देश दिए है । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखनें हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा की है ताकि अवागमन में शहर के नागरिकों एवं श्रृद्धालुओं को कोई असुविधा का सामना न करना पडे ।
इस दौरान पार्षद अवकाश जायसवाल,ओम प्रकाश बल्ली सोनी झूलेलाल चालीहा कमेटी से सुरेश गांधी,अमर चेतवानी,संजय ख़ुबचंदानी,सुनील हसीजा,सुशील जसूजा संजय टोपनानी ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजू शर्मा सहित चालीहा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही ।