नगर निगम कटनी की खबरें:~शहर में स्वच्छता नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती जारी, वार्ड क्रमांक 3 में कार्रवाई के दौरान काटे 5 चालान 1800 रुपये का जुर्माना
कटनी (YASHBHARAT.COM)। जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के सख्त निर्देश पर गुरुवार शाम शहर में स्वच्छता नियमों के उल्लंघन को लेकर पुनः स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। इस दौरान निगम की टीम ने डस्टबिन न रखने और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वाले कुल 5 प्रतिष्ठानों के चालान काटे और मौके पर ही 1800 का जुर्माना वसूला।
शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया था कि स्वच्छता नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इन पर हुई कार्यवाही
निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 3 कुठला मंडी के पास अभियान के दौरान लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित पन्ना मोड निवासी श्री गंगा राम पटेल द्वारा गाय का गोबर सार्वजनिक स्थल पर डालने पर 1000, रीता चौधरी पर 200 रुपये प्रहलाद कुशवाहा पर 200 रुपये का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार पहरूआ बस्ती निवासी रवि गुप्ता पर 200 रुपये तथा सोनेलाल यादव पर 200 रुपये इस प्रकार कुल 1800 रुपये का जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई। निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और आगामी दिनों में सभी वार्डों में इसकी गति बढ़ाई जाएगी। निगमायुक्त ने शहरवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में निगम प्रशासन का सहयोग करें।
सीएम हेल्पलाइन एवं समय-सीमा के प्रकरणों का तत्परतापूर्वक करें निराकरण – उपायुक्त श्री गुप्ता
कटनी। नगर निगम उपायुक्त श्री शैलष गुप्ता द्वारा गुरुवार को सीएम हेल्पलाइन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की शाखावार समीक्षा करते हुए विभाग प्रमुखों को शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण हेतु शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर संवेदनशीलता के साथ परिणामोन्मुखी प्रयास करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता ने अधिकारियों को लंबित शिकायतों की रोजाना मॉनिटरिंग करनें तथा सी एवं डी ग्रेड वाले विभाग प्रमुखों को कार्य में प्रगति लाते हुए समाधानकारी निराकरण करानें हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन, उपयंत्री जायेन्द्र प्रताप सिंह, अश्विनी पांडेय,पवन श्रीवास्तव मोना करेरा, मृदुल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह, स्टेनो आलोक तिवारी, सिटी मिशन मैनेजर यश रजक सहित अन्य शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक के दौरान स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण, भवन अनुज्ञा, सिविल, आवारा मवेशी, सीवर, उद्यान, राजस्व, स्थापना शाखा, पेंशन शाखा, योजना शाखा, सहित अन्य शाखाओं की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर उच्च रैंकिंग हेतु दिसंबर माह की लंबित शिकायतों पर शिकायतकर्ता से बात कर प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश संबंधित लेवल अधिकारियों को दिए। इस दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, ईओडब्लयू, मानवाधिकार, सहित कार्यालय कलेक्ट्रेट एवं निगमायुक्त द्वारा समय-सीमा में कार्यवाही हेतु चिन्हित किए गए पत्रों पर की गई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए तीन दिवस में प्रकरणों का निराकरण करते हुए प्रतिवेदन दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सुव्यवस्थित शहर की ओर पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन की संयुक्त पहल
सार्वजनिक स्थलों पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनो पर की गई कार्यवाही, एक हजार रुपये का लगाया जुर्माना
कटनी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से पहल की जा रही है। इसी श्रृंखला मंे गुरुवार को सुगम यातायात व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर बरगवां क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की गई।
इस संबंध में अतिक्रमण प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डाॅ विकास गुप्ता से मिशन चैक तक कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक मार्ग पर अव्यवस्थित रूप से मोटर साईकिल वाहन एवं ट्रेक्टर वाहन खड़ा कर आवागमन अवरूद्ध करते पाए जाने पर तीन मोटर सायकिल एवं दो टेक्ट्रर वाहन जब्त करनें की कार्यवाही की जाकर एक हजार रूपये का जुर्माना किया गया। की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस बल, यातायात विभाग एवं नगर निगम का अमला मौजूद रहा।
निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए 19 से 22 जनवरी तक जगन्नाथ चैक से घंटाघर मार्ग से आवागमन रहेगा बंद
कटनी। नगर निगम उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जगन्नाथ चैक से घंटाघर तक मार्ग निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 19 जनवरी से 22 जनवरी तक उक्त मार्ग से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान मार्ग का डायवर्सन किया गया है। नागरिक गण जाकर अपने वाहनों को घंटाघर जुलूस मार्ग से होते हुए एवं जगन्नाथ चैक से आदर्श कॉलोनी के मार्ग से आवागमन कर सकते है। नागरिकों को होने वाले असुविधा के लिए उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा खेद व्यक्त किया गया है।






