नगर निगम कटनी की खबरें:~उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री के नगर आगमन, गणतंत्र दिवस एवं संकल्प से समाधान अभियान की समीक्षा
नगर की सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने स्वास्थ्य अमले को दिए निर्देश

कटनी (YASHBHARAT.COM)। नगर निगम उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता द्वारा मंगलवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक आहूत कर स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा नगर की सफाई व्यवस्था चाक – चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित नगर आगमन कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दौरान निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक तैयारियों सहित नगर में आयोजित हो रहे संकल्प से समाधान अभियान की प्रगति की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सिटी मिशन मैनेजर एनयूएलएम यश रजक प्रभारी हैड दरोगा तेजभान सिंह सहित समस्त वार्डो के स्वच्छता निरीक्षक, उप स्वच्छता निरीक्षक वार्ड दरोगा एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर मुख्य आयोजन स्थल पुलिस लाइन झिंझरी ग्राउंड सहित नगर के चयनित विभिन्न ध्वजारोहण स्थलों शहीद शासकीय भवनों, शहीद स्मारकों तिराहों, चौराहों आदि स्थलों में प्रतिवर्षानुसार की जाने वाली आवश्यक साफ-सफाई, रंगाई-पुताई सहित स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की जाने वाली समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नगर आगमन एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर आवारा मवेशियों पर लगाम लगाने हेतु हाकां टीम प्रभारी को विशेष अभियान चलानें, सुलभ शौचालयों की विशेष सफाई करानें, नगर के मुख्य मार्गो के डिवाइडर एवं सड़क के दोनों ओर की पर्याप्त साफ – सफाई एवं धूल मिट्टी पन्नी एवं अन्य अपशिष्ट अलग करनें के साथ ही डिवाइडर के पौधों पर रोजाना पानी की सिंचाई करानें हेतु उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
उपायुक्त श्री गुप्ता ने बैठक के दौरान बताया कि नगर में आयोजित हो रहे संकल्प के समाधान अभियान के तहत शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों से प्रत्येक नागरिकों को लाभान्वित किया जाना है। अभियान के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर उन्होंने कर्मचारियों को अभियान के गति लाने की सख्त हिदायत दी। निगमायुक्त ने बैठक के दौरान बताया कि निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों को शुद्ध जल आपूर्ति हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है। आपके स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फील्ड स्तर पर कार्य के दौरान जल प्रदाय की पाइप लाइन लीकेज अथवा किसी भी प्रकार की समस्या दिखाने पर तत्काल ही इसकी सूचना से नगर निगम के जल प्रदाय विभाग को अवगत करावें। बैठक के दौरान कर्मचारियों संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की जाकर विभाग प्रमुख को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक के बाद उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता द्वारा झिंझरी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचकर गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान सहायक यंत्री श्री आदेश जैन ,अनिल जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे।
समाचार -2
सुगम आवागमन की सुविधा के मद्देजनर जगन्नाथ चैक से घंटाघर मार्ग चैड़ीकरण की दिशा में आज पांच संरचनाओं पर हुई कार्रवाई, मार्ग की चिन्हित संरचनाओं को हटाने बुधवार को भी होगी कार्यवाही
कटनी। शहर के प्रमुख एवं व्यस्ततम मार्ग जगन्नाथ चैक से घंटाघर तक मार्ग चैड़ीकरण को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रातः से राजस्व विभाग एवं नगर निगम प्रशासन की मौजूदगी में भी चिन्हित की गई 5 संरचनाओं को हटाने हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया।
निगम प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य आवागमन को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाना है।
अभियान के दौरान मार्ग निर्माण में बाधक बन रही पांच स्थायी संरचनाओं को हटाने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम के सहायक यंत्री सुनील सिंह ने बताया कि मार्ग चैड़ीकरण कार्य पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्र में शेष रोड, नाली, एवं पोल शिफ्टिंग आदि के विकास कार्य आसानी से कराये जा सकेंगें जिससे नगर की यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा आम नागरिकों को राहत मिलने के साथ क्षेत्र का व्यवसाय भी सुदृढ़ होगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा संबंधित स्थानीय नागरिकों से कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने की अपील भी की गई है। नगर विकास को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार प्रातः से पुनः मार्ग की चिन्हित अस्थाई संरचनाओं को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान राजस्व विभाग के अमले के साथ ही नगर निगम के सहायक यंत्री सुनील सिंह, अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह सहित अतिक्रमण अमले की मौजूदगी रही।
समाचार -3
स्वच्छ जल अभियान अंतर्गत निगम प्रशासन द्वारा आयोजित की गई वार्ड स्तरीय जल सुनवाई
नागरिकों की जल संबंधी 38 शिकायतों एवं सुझावों पर की गई सुनवाई, जल सुनवाई के दौरान ही 124 लोगों के जल नमूनों का किया गया परीक्षण
कटनी। राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर निगम कटनी द्वारा संचालित स्वच्छ जल अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार को वार्ड स्तर पर नागरिक जल सुनवाई आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार 20 जनवरी को भी वार्ड स्तर पर जल सुनवाई का आयोजन किया जाकर जल सुनवाई मे पहुंचे 38 नागरिकों की शिकायतों एवं सुझावों संबंधी आवेदनों पर सुनवाई की गई। जल सुनवाई के दौरान उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, सहित जल प्रदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारी फील्ड स्टाफ एवं तकनीकी अमले की उपस्थिति रही।
जल सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं तकनीकी अमले द्वारा नागरिकों से उनके आवेदन लिये जाकर प्रत्यक्ष संवाद किया गया तथा उनके क्षेत्र में आपूर्ति किये जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता आदि के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई। इस दौरान मैदानी अमले को नागरिकों के आवेदनों एवं शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित करने दिये जाकर पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने एवं नागरिकों को नियमित एवं शुद्ध गुणवत्तापूर्ण पेयजल ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उपयंत्री श्री मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि जल सुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा साथ में लाए गए पेयजल के नमूनों की गुणवत्ता का परीक्षण उनके समक्ष ही कराया जाकर जांच रिपोर्ट से नागरिकों को अवगत कराया गया। इस दौरान नागरिकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं संबंधी आवेदनों के निराकरण हेतु निर्धारित शिकायत पंजिका में दर्ज करते हुए संबंधितों की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए।
उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड स्तरीय आयोजित जल सुनवाई के दौरान कुल 38 शिकायत सुझावों पर सुनवाई की गई। इस दौरान विभिन्न वार्डो से जल के नमूने लेकर पहुंचे 124 लोगों के नमूनों का उनके समक्ष ही तकनीकी अमले द्वारा परीक्षण किया जाकर जल शुद्धता संबंधी निष्कर्ष से अवगत कराया गया।
वार्डो से भी लिए गए जल नमूने
इसके अतिरिक्त निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु रोजाना वार्डो से टेस्टिंग हेतु एकत्रित किये जाने वाले जल के नमूनों की कार्यवाही के तहत बाल गंगाधर तिलक वार्ड इंदिरा नगर पानी की टंकी, बिरसा मुंडा वार्ड उरमलिया गली, बाबू जगजीवन राम वार्ड, विवेकानंद वार्ड क्रमांक 37 खेरमाई मंदिर के पीछे और नयागांव लखेरा, अमीरगंज पानी की टंकी, विश्राम बाबा वार्ड न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,बाबा नारायण शाह वार्ड एवं संत कंवरराम वार्ड स्थित रॉबर्ट लाईन पानी की टंकी का नमूना एकत्रित किया जाकर जांच हेतु लैब भेजने की कार्यवाही की गई।
समाचार -4
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम कटनी टॉप टेन नगर निगमों में शामिल, प्रदेश स्तरीय जारी ग्रेडिंग में सातवें स्थान के साथ हासिल किया ए ग्रेड, निगमायुक्त श्रीमती कौर की सतत मॉनिटरिंग से आए सार्थक परिणाम
कटनी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के मामले में मंगलवार को जारी प्रदेश स्तरीय ग्रेडिंग में नगर निगम कटनी ने प्रथम समूह के जिलों में ए ग्रेड के साथ टॉप टेन नगर निगमों में शामिल होने की उपलब्धि हासिल की है।
निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नगर निगम कटनी ने कुल प्राप्त 574 शिकायतों का निराकरण 92.23 फीसदी वेटेज स्कोर के साथ करते हुए सातवें स्थान की सफलता हासिल की है। निगमायुक्त श्रीमती कौर ने निगम के संबंधित विभागीय अधिकारियों को भविष्य में और अधिक संवेदनशीलता के साथ कारगर प्रयास करने की सीख दी है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा प्रत्येक माह सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के आधार पर ग्रेडिंग जारी की जाती है।
निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की निरंतर मॉनिटरिंग एवं दिए गए दिशा- निर्देश के परिणामस्वरूप ही अधिकारियों द्वारा माह दिसंबर में प्राप्त कुल 574 शिकायतों का 53.62 फीसदी संतुष्टिपूर्ण निराकरण तथा 92.23 फीसदी कुल वेटेज स्कोर के साथ शिकायतों का निराकरण करते हुए ए ग्रेड के साथ सातवा स्थान हासिल किया है।







