Latest

Fact Check: 500 के नए नोट होंगे लॉन्च, महात्मा गाँधी की जगह नजर आएगी इनकी फोटो? दावा फिर वायरल

Fact Check: 500 के नए नोट होंगे लॉन्च, महात्मा गाँधी की जगह नजर आएगी इनकी फोटो? दावा फिर वायरल

Fact Check: 500 के नए नोट होंगे लॉन्च, महात्मा गाँधी की जगह नजर आएगी इनकी फोटो? दावा फिर वायरल। यह दावा आपने खूब सुना होगा। आप भी जानते ही होंगे की जनवरी में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के साथ ये बात बहुत ही फेमस हो रही है की अब सरकार ने 500 रुपए के नोट को बंद करके नया नोट भी जारी कर दिया है।

वायरल दावे की सच्चाई, आरबीआई जारी कर रहा नए सीरीज के नोट?

एक तरफ ये नोट वायरल हो रहा है इस पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से भगवान श्रीराम के तस्वीर वाले 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की कोई सूचना सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक भगवान श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा 500 रुपये का नोट फर्जी है. बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा, आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि ये एक फेक न्यूज है. आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है.

वायरल यह था कि अब महात्मा गाँधी की जगह भगवन राम की फोटो होगी और लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर आएगी नजर। ऐसे में सवाल उठता है की क्या की RBI ने भगवान श्रीराम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की फोटोज के साथ 500 रुपये का नोट भी जारी करा दिया है।

500 के नए नोट होंगे लॉन्च, महात्मा गाँधी की जगह नजर आएगी इनकी फोटो? दावा फिर वायरल

महात्मा गांधी की जगह नजर आएगी श्रीराम की फोटोस 

जिस बात की चर्चा थी कि अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर के साथ फोटोज के साथ 500 रुपये के नोट को नजर में तो 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटोज नजर आएगी। फेमस हो रहे 500 रुपये के नोट में भगवान श्रीराम की फोटोज भी नजर आएगी।

 यह भी पढ़े :  Nokia का नया 5G स्मार्टफोन वीवो को देगा मात, अपने अंदाज में बना बादशाह

RBI ने जारी किया नए नोट

जानकारी के लिए बता दे की अब ये नोट के फेमस होते ही लोगों के अंदर ये नोट को लेकर जिज्ञासा भी अधिक बढ़ चुकी है। लोगों ने RBI से सवाल करना भी चालू कर दिया ।

RBI ने पहले भी कर चुका है खंडन

बता दे की अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह किसी और की फोटोज के साथ 500 रुपये के नए सीरीज के नोट को भी जारी किया है। इसका खंडन पहले ही आरबीआई कर चुका यह बातें जून 2022 में ये बातें रिपोर्ट की जा रही थी।

500 के नए नोट होंगे लॉन्च, महात्मा गाँधी की जगह नजर आएगी इनकी फोटो? दावा फिर वायरल

 यह भी पढ़े : Samsung का धाकड़ फोन 108MP कैमरा और जोरदार बैटरी पूरे 6000mAh की…सबसे कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स

https://yashbharat.com/oneplus-introduced-its-cheap-5g-phone-in-the-market-with-features-to-buy-blindly-without-tension/

Back to top button