जन अभियान परिषद द्वारा किया गया नवांकुर सखी हरियाली एवं कलश यात्रा का आयोजन

जन अभियान परिषद द्वारा किया गया नवांकुर सखी हरियाली एवं कलश यात्रा का आयोज
कटनी – निवार पहाड़ी क्र.-4 के ग्राम बंडा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन कल दिन गुरुवार को किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य है कि पर्यावरण संरक्षण मैं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम बंडा के खेर माता मंदिर में खेर माता के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन करके किया गया। तत् पश्चात आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम बंडा की सरपंच सुनीता कोरी का स्वागत तिलक वंदन सहित श्रीफल और पौधा भेंट करके किया गया । ब्लॉक समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं प्रस्तावना को सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान, परिषद के उपाध्यक्ष डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन एवं कार्यपालक निदेशक डा. वकुल लॉड के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्य प्रदेश के 313 विकासखंडों में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधारोपण अभियान में स्वैच्छिकता के आधार पर महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नवांकुर योजना के अंतर्गत नवांकुर सखी हरियाली यात्राओं का आयोजन प्रत्येक सेक्टर स्तर पर हरियाली अमावस्या दिनांक 24 से प्रारंभ होकर 28 जुलाई तक किया जाएगा, इसी श्रृंखला में विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 4 पहाड़ी के ग्राम बंडा में नवांकुर संस्था मंथन समाज विकास समिति बंडा के द्वारा यह आयोजन किया गया है ।
कार्यक्रम के अगले चरण में सभी उपस्थित नवांकुर सखियों को नवांकुर संस्था द्वारा स्वयं तैयार की गई नर्सरी से विभिन्न प्रजातियों के पौधे भेंट कर उन्हें अपने घर की बाड़ी या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर रोपित कर पौधे को संरक्षित करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर सखियों एवं ग्राम की महिलाओं ने नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एवं कलश यात्रा के माध्यम से पूरे गांव का भ्रमण किया , जिसमें यात्रा के दौरान भारत माता करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ।जैसे नारों के माध्यम से पौधारोपण करने एवं उन्हें संरक्षित करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर तेज सिंह केशवाल के द्वारा हरियाली यात्रा के आयोजन के उद्देश्य को सारगर्भित रूप से स्पष्ट करते हुए नवांकुर सखियों की निरंतर सहभागिता के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकतम पौधारोपण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की आयोजक नवांकुर संस्था के सचिव हीरामणि हल्दकार के द्वारा उपस्थित अतिथियों सहयोगियों एवं नवांकुर सखियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र हल्दकार, साध्वी जन कल्याण समिति कटनी की अध्यक्ष साध्वी निगम,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्श दाता संयोगिता मिश्रा अमित तिवारी रामानुज पांडेय, छात्राओं कविता हल्दकार ,काजल हल्दकार सहित ग्राम वासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।