FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

एमपी में नौतपा रहेगा नरम: इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में बारिश की संभावना

एमपी में नौतपा रहेगा नरम: इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में बारिश की संभावना"

भोपाल। एमपी में नौतपा रहेगा नरम: इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में बारिश की संभावना।बमध्य प्रदेश में हवाओं के साथ नमी का आगमन लगातार जारी है, जिसके चलते विभिन्न जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है। गुरुवार को सिवनी, पचमढ़ी, उज्जैन, टीकमगढ़ और मंडला में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

एमपी में नौतपा रहेगा नरम: इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में बारिश की संभावना”

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। खास बात यह है कि 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा में भी इस बार गर्मी का प्रकोप कम रह सकता है। कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

गुरुवार की बारिश और तापमान

गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सिवनी में 39 मिमी, पचमढ़ी में 20 मिमी, उज्जैन में 3 मिमी, टीकमगढ़ में 2 मिमी और मंडला में 0.3 मिमी बारिश हुई। सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नौ शहरों में दिन का तापमान 40 से 43.4 डिग्री के बीच रहा। रीवा में गर्म रात का अनुभव हुआ।

मौसम प्रणालियों का प्रभाव

मौसम विज्ञानी वीएस यादव के अनुसार, दक्षिणी गुजरात के ऊपरी हवाओं में एक चक्रवात सक्रिय है। साथ ही, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल से दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश तक सिक्किम और उत्तरी छत्तीसगढ़ होकर एक द्रोणिका बनी हुई है।

इन मौसम प्रणालियों के कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। शुक्रवार को इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर और शहडोल संभागों में बौछारें पड़ने की संभावना है।

नौतपा में राहत की उम्मीद

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि लगातार बन रही मौसम प्रणालियों के चलते मौसम का यह मिजाज अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। नौतपा (25 मई से 2 जून) में भी गर्मी के तेवर नरम रहने और कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। यह स्थिति राजस्थान और गुजरात की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जिलों में विशेष रूप से देखी जा सकती है।

pixelcheck

Back to top button