
नौगाम पुलिस स्टेशन धमाका महज हादसा था, आतंकी एंगल नहीं: डीजीपी नलिन। एफएसल टीम सैंपल ले रही थी, उसी दौरान धमाका हो गया. नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट पर डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि ये सिर्फ हादसा था. ये विस्फोटक पदार्थ फरीदाबाद से जब्त किया गया था. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई।







