नताशा और फरदीन अभी भी कानूनी तौर पर विवाहित हैं, मुमताज़ का पलड़ा बच्चों के पक्ष में
नताशा और फरदीन अभी भी कानूनी तौर पर विवाहित हैं, मुमताज़ का पलड़ा बच्चों के पक्ष में

नताशा और फरदीन अभी भी कानूनी तौर पर विवाहित हैं, मुमताज़ का पलड़ा बच्चों के पक्ष में

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) ने साल 2005 में नताशा माधवानी (Natasha Madhwani) से शादी किया था. लेकिन साल 2023 में खबर आई की दोनों एक साल से अलग रह रहे हैं और सैपरेशन की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि पुष्टि नहीं हुई थी. वहीं, अब नताशा की मां और दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने इस कपल के तलाक के बारे में खुलकर बात किया है।
क्या फरदीन और नताशा का हो चुका है तलाक?
बता दें कि मुमताज (Mumtaz) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “वे कह रहे हैं कि वे अलग हो रहे हैं लेकिन वे अभी भी तलाकशुदा नहीं हैं. मैं फरदीन से बहुत प्यार करती हूं. वह मेरे सामने पैदा हुआ था. वे अभी भी पति-पत्नी हैं. कुछ भी सीरियस नहीं हुआ है. शायद अब वे साथ नहीं रहते. हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं. वे बहुत ओल्ड हो गए हैं. वे मेरी बात नहीं सुनते. कभी-कभी लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहते. बहस होती रहती है।
बच्चों की वजह से नहीं होंगे अलग’
इस इंटरव्यू में मुमताज (Mumtaz) ने आगे कहा, “नताशा और फरदीन को तलाक नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उनके बच्चे हैं. और मैंने देखा है कि फरदीन एक अच्छे पिता हैं. वह अपने शेड्यूल के अनुसार अपनी शूटिंग के दिन बदलते हैं. वह आज भी मेरा सम्मान करते हैं. मुझे नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं. अगर वे तलाक भी लेते हैं, तो वे अपने बच्चों की वजह से अलग नहीं होंगे.”
बता दें कि फरदीन खान (Fardeen Khan) और नताशा माधवानी (Natasha Madhwani) ने साल 2011 में IVF के जरिए जुड़वा बच्चों के मिसकैरेज का सामना किया था. इसके बाद इस कपल को साल 2013 में एक बेटी हुई और साल 2017 में बेटे ने जन्म लिया।
वहीं, खबरों की मानें तो फरदीन खान (Fardeen Khan) अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं और नताशा माधवानी (Natasha Madhwani) बच्चों के साथ लंदन में रहती हैं. अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए फरदीन खान (Fardeen Khan) ने एक्टिंग से लंबा ब्रेक लिया था. लेकिन अब वो फिर बॉलीवुड में वापसी कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार हाउसफुल 5 में देखा गया था.