Latest

नंदी की भक्ति: गणेश को देखते ही टेक दिए घुटने

...

नंदी की भक्ति: गणेश को देखते ही टेक दिए घुटने,फिर जो हुआ हर कोई देखता रहा। एक अद्भुत दृश्य मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया. यहां पर शिकारपुरा थाने के पास बालाजी नगर के बाल दत्त सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति का विसर्जन समारोह चल रहा था. जिस वाहन में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को ले जाया जा रहा था उसी दौरान जैसे ही प्रतिमा, रोड से गुजरी तब वहां बैठे भगवान शिव के वाहन नंदी महाराज ने विघ्नहर्ता श्री गणेश का अपने घुटने टेक कर अभिवादन किया

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की प्रतिमा रोड से जैसे ही गुजरी तो वहां बैठे भगवान शिव के वाहन नंदी महाराज ने अपने घुटने टेक कर विघ्नहर्ता श्री गणेश का अभिवादन किया और उन्हें नमस्कार किया. यह विहंगम दृश्य देखकर हर कोई अचरज में पड़ गया और भक्ति भाव के साथ गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाने लगा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हमारा देश धार्मिक मान्यता और आस्थाओं का देश है. कई बार इस कलयुग में भगवान ने अपने होने का प्रमाण दिया है और ऐसी कई घटनाएं सामने भी आई है. ऐसा ही एक अद्भुत दृश्य मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया. यहां पर शिकारपुरा थाने के पास बालाजी नगर के बाल दत्त सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति का विसर्जन समारोह चल रहा था. जिस वाहन में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को ले जाया जा रहा था उसी दौरान जैसे ही प्रतिमा, रोड से गुजरी तब वहां बैठे भगवान शिव के वाहन नंदी महाराज ने विघ्नहर्ता श्री गणेश का अपने घुटने टेक कर अभिवादन किया और उन्हें नमस्कार किया.

इसे भी पढ़ें-  जबलपुर: किसानों ने पराली जलाने के मामले में सरकार के आदेश का विरोध किया, पूछा- उद्योगों पर कितनी एफआईआर?

नंदी महाराज और भगवान गणेश में गहरा संबंध

पंडित जितेंद्र जोशी के बताया कि नंदी महाराज भगवान शिव के वाहन हैं. इन्हें ज्ञान और शक्ति का प्रतीक माना जाता है और भगवान श्री गणेश को रिद्धि-सिद्धि, बुद्धि के देवता और भक्तों के सभी कष्टों को हरने वाले कहां जाता है. वहीं हमें जब भी भगवान शिव और माता पार्वती तक अपनी बात या अपनी मनोकामना पहुंचानी होती है तो वह नंदी महाराज के कान में ही कही जाती है और हमारी बात और मनोकामना भगवान शिव तक पहुंच जाती है. यह इस बात का प्रमाण है कि विघ्नहर्ता श्री गणेश और भगवान शिव के वाहन नंदी महाराज में बहुत गहरा संबंध है और यह घटना इस कलयुग में भगवान के होने का प्रमाण है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहां खड़े लोग ये नजारा देखकर चौंक गए. लोग इस घटना को आस्था के साथ जोड़कर देख रहे हैं और इस कलयुग में भगवान के होने का प्रमाण मान रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इसे मात्र एक सयोग मान रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है और वो भी अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button