उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

भदोही सपा विधायक परिवार पर किशोरी की मौत का आरोप, बेटा गिरफ्तार

भदोही सपा विधायक परिवार पर किशोरी की मौत का आरोप, बेटा गिरफ्तार

...

भदोही सपा विधायक परिवार पर किशोरी की मौत का आरोप, बेटा गिरफ्तार किया गया। यूपी के भदोही जिले से सपा विधायक के आवास पर किशोरी की आत्महत्या से उनकी मुश्किलें बढ़ने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायक और उनकी पत्नी के फरार होने के बाद पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अपने तलाशी अभियान में विफल होने के बाद विधायक के बेटे जईम बेग को गिरफ्तार किया. विधायक के बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में चर्चाएं तेज हो गई है।

बुधवार को जईम को अपने विधायक पिता के सहअभियुक्त बनाकर पुलिस ने गिरफ्तारी किया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया. मजिस्ट्रेट के आदेश पर जईम को जेल भेज दिया गया है. आगे कि कार्रवाई जांच के बाद होगी.

उकसाने का है आरोप

बता दें जईम के पिता विधायक जाहिद बेग और उनकी मां के खिलाफ नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. विधायक के घर में ही नाबालिक नौकरानी की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली थी. इस मामले को बाल कल्याण समिति ने भी केस दर्ज किया है. वही घटना की जांच के लिए प्रशासन ने एक टीम का गठन कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-  जॉर्ज सोरोस से सोनिया गांधी के लिंक पर संसद में हंगामा, लोकसभा करनी पड़ी स्थगित

बेटा बना सहअभियुक्त

भदोही के एसपी मीनाक्षी कात्यायन का कहना है, नौ सितंबर को भदोही शहर में सपा विधायक के आवास से 17 साल की किशोरी का शव मिला. किशोरी उसके यहां सालों से रहकर काम करती थी. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटना वाले जगह का निरीक्षण किया. अभी तक मिले जांच से पता चला है कि इसमें विधायक का बेटा भी शामिल था. ऐसे में भदोही-जौनपुर मार्ग स्थित मकदुमपुर के पास से बेटे को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है. हालांकि पुलिस उन्हें रात में छोड़े जाने का दावा कर रही थी. बीते चार दिनों से विधायक के बेटे को लेकर संस्पेस बना हुआ था. बुधवार को पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर सीधा जेल भेज दिया है.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button