Latest

name plate controversy एमपी में भी लागू होगा UP का ‘नेमप्लेट फॉर्मुला’ यहां दिए आदेश

एमपी में भी लागू होगा UP का ‘नेमप्लेट फॉर्मुला’

...

name plate controversy उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कावड़ यात्रा मार्ग पर बनी खान-पान की दुकानों पर मालिक और कर्मचारियों के नाम डिस्प्ले करने के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में भी इस आदेश पर अमल करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश पर धार्मिक नगरी उज्जैन में भी महाकालेश्वर मंदिर के आसपास बनें होटल और दुकानों के मालिकों के नाम और मोबाइल नंबर डिस्प्ले करने के लिए कहा गया है।

इस बारे में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि होटल संचालकों की मनमानी अब नहीं चलेगी. अगर होटल संचालक अपने नाम और नंबर का डिस्प्ले नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ न सिर्फ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी बल्कि होटल सील करने के साथ FIR भी दर्ज करवाई जाएगी.

संचालकों की बैठक

कलेक्टर सिंह ने बताया की विशेष रूप से श्रावण मास में बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु होटल संचालकों की ठगी के शिकार होते हैं. क्योंकि यहां पर कुछ होटल संचालक अपनी मनमानी करते हुए जमकर किराया वसूलते हैं. होटल संचालकों की बैठक लेकर उन्हें समझाया गया है साथ ही यह भी बता दिया गया है कि अब अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो सीधे FIR दर्ज करने के साथ कार्रवाई की जाएगी.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button