Latest

Jabalpur News शख्स पर अचानक 15 फीट लंबे अजगर ने हमला कर दिया, जानिए फिर क्या हुआ

शख्स पर अचानक 15 फीट लंबे अजगर ने हमला कर दिया, जानिए फिर क्या हुआ

Jabalpur News। जिले के कल्याणपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ग्रामीण शौच के लिए जंगल में गया था, उस पर अचानक 15 फीट लंबे अजगर ने हमला कर दिया. अजगर ने अपनी पूंछ से ग्रामीण की गर्दन को जकड़ लिया और उसे निगलने की कोशिश की।

इस भयावह मंजर को देखकर ग्रामीण ने अजगर का मुंह पकड़ा और मदद के लिए आवाज लगाई. कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी इसके बाद उसे जैसे-तैसे बचाया गया.ग्रामीणों के पास कोई अन्य साधन न होने के कारण उन्होंने कुल्हाड़ी, पत्थर और अन्य धारदार हथियारों का उपयोग करके अजगर को मार डाला.

गुजरने वालों ने बताया कि जब वह शख्स की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो अजगर ने उस ग्रामीण को पूरी तरह से जकड़ रखा था. ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्परता से अजगर को ग्रामीण से अलग करने की कोशिश की. ग्रामीणों के पास कोई अन्य साधन न होने के कारण उन्होंने कुल्हाड़ी, पत्थर और अन्य धारदार हथियारों का उपयोग करके अजगर को मार डाला. अन्य गांव वालों ने ग्रामीण को अजगर के चंगुल से छुड़ा लिया. ग्रामीणों ने जानकारी के अभाव में और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अजगर को काबू करने की बजाय उसकी हत्या कर दी।

Back to top button