अजब गजबFEATUREDLatest

Nagmani Mili: नागमणि की खबर से स्कूल बना कौतूहल का केंद्र, मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों का जमावड़ा

Nagmani Mili: नागमणि की खबर से स्कूल बना कौतूहल का केंद्र, मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों का जमावड़ा

Nagmani Mili: नागमणि की खबर से स्कूल बना कौतूहल का केंद्र, मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों का जमावड़ा। मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर कल्याण में उस समय अफरातफरी मच गई जब स्कूल में नागमणि जैसी दिखने वाली एक रहस्यमयी पत्थर मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों और बच्चों के परिजनों की भारी भीड़ स्कूल परिसर में उमड़ पड़ी। भीड़ में से कई लोगों ने पत्थर को ‘नागमणि’ बताते हुए उसे देखने और अपने पास रखने की जिद की। स्थिति बिगड़ती देख स्कूल प्रशासन को पुलिस को सूचना देनी पड़ी।

Nagmani Mili: नागमणि की खबर से स्कूल बना कौतूहल का केंद्र, मुजफ्फरपुर में ग्रामीणों का जमावड़ा
ये एक ऐसी शक्ति का प्रतीक बन चुका है जो आम दिखती नहीं लेकिन गहराई से असर डालती है। बचपन से आपने भी ‘नागमणि’ यानी स्नेक पर्ल का जिक्र कहानियों या फिल्मों में जरूर सुना होगा—एक ऐसा रहस्यमय रत्न, जो सांपों के सिर पर चमकता है और अद्भुत शक्तियों से भरपूर माना जाता है। भारत की लोककथाओं, पौराणिक कथाओं और मंदिरों की मूर्तियों में इसे चमत्कारी रत्न के रूप में दर्शाया गया है। माना जाता है कि यह मणि नागों के सिर पर स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होती है और उनकी सुरक्षा करती है। साथ ही, इसे हासिल करना बेहद मुश्किल और जानलेवा बताया जाता है। सदियों से नागमणि को लेकर कई कहानियां और मिथक प्रचलित हैं, जिससे लोगों के मन में सवाल उठता है।

Back to top button