Latest

नगर निगम कटनी की खबरें:~संकल्प से समाधान अभियान का आयोजन 31 मार्च तक उपायुक्त ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों का दल किया गठित, पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित करनेए डोर टू डोर लिए जाएंगे आवेदन, 16 फरवरी से वार्डवार आयोजित होंगे शिविर

समाचार-1

संकल्प से समाधान अभियान का आयोजन 31 मार्च तक उपायुक्त ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों का दल किया गठित, पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं एवं सेवाओं से लाभान्वित करनेए डोर टू डोर लिए जाएंगे आवेदन, 16 फरवरी से वार्डवार आयोजित होंगे शिविर

कटनी। राज्य शासन के निर्देशानुसार संकल्प से समाधान अभियान का आयोजन 31 मार्च 2026 तक किया जाना है। इस दौरान विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार एवं राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं उन योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य अनुरूप लाभ एवं शासन द्वारा प्रदान की जा रही 106 सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रभावी एवं समयबद्ध कार्यवाही की जाना है। अभियान के तहत प्रथम चरण में 15 फरवरी 2026 तक आवेदन प्राप्त करने हेतु कार्यालय कार्यालय कलेक्टर द्वारा क्लस्टर वार वार्ड स्तरीय समिति एवं नोडल अधिकारी का गठन किया जाकर गठित दल के आईडी, पासवर्ड तैयार कराये गये हैं। 05 2उपायुक्त शैलेश गुप्ता द्वारा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का दल गठित कर 15 फरवरी 2026 तक वार्डों में घर.घर जाकर शासन की चिन्हित योजनाओं से संबंधित आवेदन एकत्रित करने के निर्देश दिए गए है। उपायुक्त श्रीगुप्ता द्वारा गठित दल के नोडल अधिकारियों एवं शिविर दल प्रभारी को गठित दल के माध्यम सेए जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड पार्षद महोदय से समन्वय करते हुए शासन निर्देशानुसार अभियान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वहीं नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन कार्य प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

वार्डवार शिविर स्थल एवं तिथि

संकल्प से समाधान अभियान के तहत क्लस्टर एवं वार्डवार आयोजित होने वाले शिविरों के तहत वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के वार्डों हेतु 16 फरवरी 2026 को जोन क्रमांक 1 स्वामी विवेकानंद सभागार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के नोडल अधिकारी सुनील सिंह सहायक यंत्री तथा शिविर प्रभारी पवन श्रीवास्तव उपयंत्री होंगे। प्रत्येक वार्ड हेतु वार्ड प्रभारी नियुक्त किए जाकर गठित दल में पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समयपाल हेल्थ वर्कर, वार्ड दरोगा, कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है।

उपायुक्त श्रीगुप्ता द्वारा जारी आदेशानुसार आगामी अन्य तिथियों में भी वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 6 से 12 तक जोन क्रमांक 2 अंतर्गत विश्वनाथ बाल मंदिर में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 27 फरवरी को वार्ड क्रमांक 13 से 21 तक के वार्डों के लिए जोन क्रमांक 3 दुर्गा चौक खिरहनी सामुदायिक भवन में, 2 मार्च को वार्ड क्रमांक 22 से 29 तक के लिए जोन क्रमांक 4 सुभाष चौक स्थित टी सी बजान स्कूल में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

वहीं वार्ड क्रमांक 30 से 37 तक के वार्डों के लिए 9 मार्च को जोन क्रमांक 5 खेरमाई सामुदायिक भवन लेखरा में तथा वार्ड क्रमांक 38 से 45 तक के वार्डों के लिए 16 मार्च 2026 को जोन क्रमांक 6 माधव नगर उप कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त श्रीगुप्ता द्वारा निगम के गठित दल को सौंपी गई व्यवस्थाओं एवं दायित्वों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है।

समाचार-2

मेयर इन काउंसिल की बैठक में चहुंमुखी विकास एवं सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई विस्तृत चर्चा, कार्यालयीन कार्यों के सुचारू संपादन हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर बनी सहमति, जगन्नाथ चौक से घंटाघर सडक़ चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य शीघ्र होगा पुन: प्रारंभ

कटनी। नगर पालिक निगम कटनी में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। अधिक प्रस्ताव होने के कारण तीन दिवस तक चली इस बैठक में अधोसंरचना विकास, सुदृढ़ीकरण एवं नगर के सौंदर्यीकरण सहित जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों एवं विषयों पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया जाकर स्वीकृति प्रदान की गई। 02 3वहीं नगर निगम कार्यों को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न विभागों में पदस्थ कर्मचारियों संबंधी प्रस्तुत एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जाकर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की जाकर पुष्टि की गई। बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला, उमेन्द्र अहिरवार, श्रीमती सुमन राजू माखीजा, बीना संजू बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन सहित प्रभारी निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर उपायुक्त शैलेष गुप्ता, यातायात प्रभारी राहुल पांडेय सहित शिक्षा विभाग एवं नगर निगम के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।

सौर ऊर्जा वाले भवनों को संपत्ति कर में छूट का प्रस्ताव पुष्टि उपरांत परिषद को प्रेषित

बैठक में राजस्व विभाग द्वारा प्रस्तुत सौर ऊर्जा के भवनों में संपत्ति कर में छूट प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव पर राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु सौर ऊर्जा वाले भवनों में संपत्ति कर में 5 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करने के निर्देश दिए गए है। यह छूट 31 मार्च 2026 तक निगम कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जमा करने वालों को ही प्रदान की जायेगी। जनहित के उक्त प्रस्ताव पर विचार विमर्श उपरांत पुष्टि कर स्वीकृति हेतु परिषद के समक्ष भेजे जाने की अनुशंसा की गई।

नवीन काम्पलेक्स की शेष दुकानों की होगी पुन: नीलामी

बैठक में ग्राम झिंझरी वार्ड क्रमांक 44 में आवासीय एवं व्यावसायिक योजना क्रमांक 6 अंतर्गत न्यू कलेक्ट्रेट जबलपुर रोड कटनी के सामने नवनिर्मित नवीन काम्पलेक्स की दुकान,हाल की ई-नीलामी निविदाओं में प्राप्त दर की स्वीकृति एवं शेष दुकानों एवं हाल की पुन: नीलामी कराये जाने के संबंध प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक द्वारा भूतल सहित अन्य तलों पर निर्मित कुल दुकानों एवं हाल के दुकान क्रमांक, कुल साईज नाप, वर्ग आरक्षण, सरकारी बोली, नीलामी के दौरान बोली, निविदा दाताओं की संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि संपत्ति अंतरण नियम के अनुसार 17 दुकानों की निविदा प्राप्त हो चुकी है शेष 6 दुकानों एवं हाल में निविदा प्राप्त नहीं होने के कारण पुन: नीलामी कराया जाना है। प्रकरण के संबंध में विचार विमर्श उपरांत ई नीलामी निविदाओं में प्राप्त दरों को स्वीकृति प्रदान की जाकर शेष दुकानों की पुन: नीलामी करानें हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई।

नागरिकों का आवागमन होगा सुगम

नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु नगर के विभिन्न स्थलों की सडक़ों पर 69.73 लाख रुपये की लागत से पेंच मरम्मत कार्य कराये जाने के प्रस्तुत प्रस्ताव पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा एकमतेन होकर स्वीकृति प्रदान की गई।

प्लांट के पुराने कचरे का होगा प्रसंस्करण

अमीरगंज स्थित प्रसंस्करण प्लांट पर एकत्रित पुराने कचरे के प्रसंस्करण हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की जाकर पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही एकत्रित कचरे का निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

नगर विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान नगर विकास के अन्य विषयों एवं प्रस्तावों के तहत सिटी चौपाटी के निर्माणाधीन कार्य को पूर्ण करानें में आ रही राजस्व संबंधी समस्याओं के शीघ्र निराकरण करते हुए छोटे दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी विषय पर नगर के विभिन्न बैंकों में पार्किंग व्यवस्था में सुधार लाने हेतु संबंधितों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करें तथा स्टेशन रोड मुख्य बाजार में सेंट्रल डिवाइडर एवं सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 22 एवं 25 में कराये जा रहे डेकोरेटिव लाइट के कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने हेतु विद्युत शाखा को निर्देशित किया गया।

निगम के रविन्द्र राव स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में संचालित करने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु नगर निगम एवं शिक्षा विभाग की समिति गठित कर शीघ्रता से कार्यवाही करने, नगर में चाइनीज मांझे के विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं का राजस्व विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों का दल गठित शीघ्रता से कार्यवाही कर नागरिकों को सुगम आवागमन मुहैया कराने सहित नगर को और भी सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु कबाड़ से जुगाड अंतर्गत सौंदर्यीकरण कराने, 4 अतिरिक्त पूजन सामग्री संग्रहण वाहन खरीदने, गौ वंशों के भोजन हेतु वाहन की व्यवस्था करने, कांजी हाउस की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने सहित सफाई नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना अधिरोपित करने संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाकर आवश्यक निर्णय लिए गए।

इसके अलावा सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए सागर पुलिया से लक्ष्मी पान भंडार तक मार्ग का निर्माण कराने, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हेतु संसाधनों को मुहैया कराकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, नगर निगम कार्यालय में निर्मित कॉल सेंटर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने, सोशल मीडिया के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने, हॉकर्स जोन हेतु नवीन स्थलों का चयन करने, ट्रांसपोर्ट नगर योजना के व्यवस्थित संचालन हेतु की जा रही कार्यवाही में गति लाने, आईएचएसडीपी योजना योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को भवन आवंटन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने, शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने सहित नगर विकास एवं जनहित के अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की जाकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर हित में जन सुविधाओं के विस्तार एवं नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

समाचार-3

 

अमीरगंज गौशाला की व्यवस्थाएं सुचारू, पशुओं का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

कटनी। नगर पालिक निगम कटनी के अंतर्गत स्थित अमीरगंज गौशाला में पशुओं की देखरेख एवं संरक्षण हेतु व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही हैं। 09 2स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि विगत दिवस महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा गौशाला निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में शनिवार को गौशाला में रह रहे गोवंश के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पशुओं की सामान्य जांच के साथ-साथ आवश्यक उपचार, दवाइयां एवं पोषण संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। नगर निगम प्रशासन द्वारा गौशाला में स्वच्छताए चारा-पानी, शेड एवं सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। जिससे गोवंश को सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। निगम प्रशासन ने बताया कि पशुओं के संरक्षण एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु इस प्रकार के परीक्षण एवं निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

समाचार-4

सुगम एवं सुरक्षित आवागमन मुहैया कराने की दिशा में अतिक्रमण दस्ते की बड़ी कार्यवाही, बिलहरी मोड़ ब्लैक स्पॉट से हटाए गए 6 अवैध स्थाई अतिक्रमण

कटनी। नागरिकों को सुगम, सुचारू एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम कटनी के अतिक्रमण दस्ते द्वारा शनिवार प्रात: बिलहरी मोड़ स्थित ब्लैक स्पॉट पॉइंट पर मुख्य सडक़ के किनारे स्थित 6 स्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाने बड़ी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान सडक़ किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। निगम प्रशासन उक्त अतिक्रमण के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर पूर्व में संबंधित दुकानदारों को दी गई समझाइश के बावजूद शनिवार निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण पाए जाने पर दस्ते द्वारा दुकानदारों को सूचित किया गया तथा पर्याप्त समय दिया जाकर कार्रवाई करते हुए स्थल पर अनधिकृत रूप से रखे टपरे एवं अन्य अवैध संरचनाओं को हटवाते हुए मार्ग को पूरी तरह से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई से उक्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू हुई तथा आम नागरिकों को सुरक्षित आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। 13 1नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें और नगर को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने में निगम प्रशासन का सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अतिक्रमण विभाग को रोजाना अभियान चलाकर सार्वजनिक मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। जिसके अनुपालन में निगम की अतिक्रमण टीम द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर दुकान के आगे फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, हाथ ठेला चालक, नो पार्किंग के वाहन खड़ा करने सहित आवागमन को बाधित करने वाले अन्य जनों को सख्त हिदायत देते हुए निरंतर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

समाचार-5

महापौर श्रीमती सूरी के निर्देश पर एमआईसी सदस्य कर रहे आचार्य कृपलानी वार्ड के विकास कार्यों की देखभाल, निरंकारी भवन के पास चल रहे डामरीकरण कार्य का सदस्यों ने किया निरीक्षण

कटनी। नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आचार्य कृपलानी वार्ड के पार्षद स्वर्गीय श्री ईश्वर बहरानी इशू भैया जी के वार्ड में कराए जा रहे विकास कार्यों सडक़ डामरीकरण की देखभाल हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर शनिवार को मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि वार्ड अंतर्गत निरंकारी भवन के आसपास सहित अन्य मार्गों में लगभग 16 लाख 48 हजार रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य प्रगतिरत है। 15निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण समिति के प्रभारी सदस्य डॉ.रमेश सोनी तथा मेयर इन काउंसिल सदस्यगण सुभाष साहू, गोविंद चावला एवं पूर्व पार्षद राजकुमार माखीजा ने निर्माणाधीन सडक़ों का पैदल भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रीय उपयंत्री पवन श्रीवास्तव को निर्माण कार्य की सतत निगरानी करते हुए निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिन पूर्व ही उक्त सडक़ डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की गरिमामयी उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल सदस्यों, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में वार्डवासियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ था। भूमिपूजन क्षेत्रीय पार्षद स्वर्गीय ईश्वर बहरानी के सुपुत्र सौरभ बहरानी के करकमलों से कराया गया। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा वार्ड के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखने की बात कही थी। उसी तारतम्य में क्षेत्रीय नागरिकों की आवागमन संबंधी सुविधा को ध्यान में रखते हुए डामरीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग पूर्ण कराने की दिशा में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर एमआईसी सदस्यों  द्वारा यह निरीक्षण किया गया है।

Back to top button