MP School Alert: कलेक्टर कटनी के सख्त तेवर से निजी स्कूल प्रबंधन और संचालकों में हड़कंप, निजी स्कूलों में फर्जी आई एस बी एन नंबर की पाठ्य-पुस्तकों और मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस नियमो की जांच हेतु 30 अधिकारियों का दल किया गठित
जिले के इतिहास में सभी 526 निजी स्कूलों की पहली बार हो रही व्यापक जांच
कलेक्टर के सख्त तेवर से निजी स्कूल प्रबंधन और संचालकों में हड़कंप
जिले के निजी विद्यालयों में फर्जी व डुप्लीकेट आई एस बी एन पाठ्य-पुस्तकों को अपने स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने और मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन,नियम तथा शासन के निर्देशों के उल्लंघन संबंधी जांच हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शिक्षा विभाग के 30 अधिकारियों की जांच समिति गठित की है।
जिले के इतिहास में निजी स्कूलों की जांच की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताईं जा रही है। इससे जिले के निजी स्कूल संचालकों और प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गठित जांच दल निजी स्कूलों में संचालित पाठ्यक्रमों की पाठ्य-पुस्तकों में फर्जी आई एस बी एन नंबर की पुस्तकों के चलन में होने की जांच करेगा। साथ ही विगत सत्रों 2020-21,2021-22,2022-23,2023-24,एवं के संपरीक्षित अडिटेड लेखों की जानकारी तथा फीस संरचना कक्षावार एवं संवर्गवार विभिन्न मदो की जानकारी पोर्टल पर अपलोड होने सहित जिले की निजी स्कूलो द्वारा सत्रवार फीस वृद्वि की जांच करेगी। जांच समिति मध्यप्रदेश प्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयो का विनियमन, नियम 2020 में उल्लेखित विषयों की भी जांच करेगी।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गठित जांच समिति शासन की स्कूल बैग पॉलिसी के तहत कक्षावार तय मानको के अनुसार कक्षावार बस्तों के वजन की भी जांच करेगी। साथ ही निःशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेशित छात्रों से यदि किसी भी प्रकार की फीस आदि ली गई है, तो उसके भी साक्ष्य विवरण दर्ज करेगी। इसके अलावा निजी विद्यालय की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड मे पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी, पठन सामग्री,बैज, यूनिफार्म, स्पोर्ट्स किट, ट्रांसपोर्ट सुविधा फीस आदि के प्रदर्शित करने की भी जांच करेगी। स्कूल बसों की परिवहन अनुमतियां आदि मामलों को भी देखा जायेगा।
ये करेंगे जांच
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तय जांच बिंदुओं पर जांच कार्य करने के लिए अधिकारियों का कार्य क्षेत्र भी तय किया गया है।
इसके तहत विकासखण्ड कटनी के संकुल केंद्र शासकीय की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे के अंतर्गत संचालित सभी निजी स्कूलों की जांच का दायित्व प्राचार्य डाइट एम’.पी डुगडुग, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे राजकुमारी चक्रवर्ती, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलवारा कला के अंगद साहू और संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेकटवार्ड एवं पिपरौध के तहत संचालित सभी अशासकीय विद्यालयों की जांच बी.ई.ओ. कटनी धनश्री जैन, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुआ नीरजा मीता अरनाल्ड एवं बी. आर.सी. कटनी मनोज गौतम करेगें।
जबकि विकासखंड कटनी के ही संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्हवारा एवं कैलवारा के अंतर्गत संचालित निजी स्कूलों की जांच बी.ई.ओ. बड़वारा जतिन लोहोरिया, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलवाराकला एम.पी. गुप्ता, प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल कुठला राकेश खरे तथा संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन के तहत संचालित निजी स्कूलों की जांच बी.ई.ओ ढीमरखेड़ा एस.एस. मरावी प्राचार्य, शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन राजेश तिवारी एवं प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मझगवां दिलीप पयासी और संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुलुआ बरखेड़ा के तहत संचालित सभी निजी विद्यालय की बिंदुवार जांच का दायित्व बी.ई.ओ रीठी प्रवीण तिवारी,प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरखरी नंबर-1 बी.एल. रोहित व प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सिंघनपुरी दिनेश तिवारी को सौपा गया है।
इसी प्रकार विकासखंड बड़वारा के अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों की जांच बी.ई.ओ. बड़वारा जतिन लाहोरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसाड़ी के डॉक्टर विजय पटेल व प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगवां रचना तिवारी तथा विकासखंड रीठी के निजी विद्यालयों की जांच बी.ई.ओ.रीठी प्रवीण तिवारी, प्राचार्य उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय रीठी भारत सिंह, एवं बी. आर. सी.रीठी राकेश सिन्नकर करेंगे।
विकासखंड विजयराघवगढ़ में संचालित सभी निजी विद्यालयों की जांच बी.ई.ओ. विजयराघवगढ़ आनंन कोरी, प्राचार्य शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय भैंसवाही डॉ. अनिल मिश्रा एवं बी. आर. सी. सी. मरकाम द्वारा जांच की जाएगी।वहीं विकासखंड बहोरीबंद के निजी स्कूलों की जांच का दायित्व बी.ई.ओ. ढीमरखेड़ा एस.एस. मरावी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर शासकीय उ.मा. विद्यालय इमलिया सुधा दुबे एव ंबी.आर.सी. बहोरीबंद प्रशांत मिश्रा तथा विकासखण्ड ढीमरखेडा के निजी स्कूलो की जांच दल मे ंबी.ई.ओ. सयुक्ता उइके , बी.आर.सी ढीमरखेड़ा प्रेम कोरी एवं प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. उमारियापान मुकेश पटेल को जांच का दायित्व सौपा गया है।