मध्यप्रदेश

MP News: राजधानी में चरस तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, 12.50 करोड़ की 36 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

MP News: राजधानी में चरस तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, 12.50 करोड़ की 36 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्राच की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की. नेपाल से लाई जा रही चरस जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 36.18 किग्रा चरस बरामद की गई, जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12.50 करोड़ रूपये आंकी गई है.

ये भी पढ़े: MP Latest News: मध्य प्रदेश में सभी स्कूलों और कॉलेजो में छुट्टी की घोषणा शिक्षा विभाग ने किया आदेश जारी देखिये

जंगल में छिपकर बैठे थे तस्कर

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाहरी तस्कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ चरस लेकर अयोध्या बाइपास के पास कोच फ्रैक्ट्री जंगल में बैठे हैं, जिन्हें किसी का इंतजार है, उनमें से एक व्यक्ति का नाम विजय शंकर यादव है. दूसरा व्यक्ति हरकेश चौधरी है. दोनों व्यक्ति बिहार के रहने वाले हैं, जिनके पास बैगों में चरस रखी है. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और दोनों आरोपियों को बजरिया स्टेशन क्षेत्र में दबोचा.

MP News: राजधानी में चरस तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, 12.50 करोड़ की 36 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Bhopal Crime News: 36 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, प्रदेश में पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी खेप

अन्तराष्ट्रीय कीमत 12.50 करोड़ रुपये आंकी

तलाशी में उनके पास दो पिट्ठू बैग में रखी कुल 36 किलो 180 ग्राम चरस बरामद की गई। विजय शंकर यादव के कब्जे से 18 किलो 110 ग्राम तथा आरोपी हरकेश चैधरी के कब्जे से 18 किलो 70 ग्राम चरस बरामद किया गया. इनके पास से दो मोबाइल मिले. बरामद चरस की अन्तराष्ट्रीय कीमत 12.50 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी मूलतः बिहार के निवासी हैं और नेपाल बॉर्डर से आने वाली चरस को गिरोह के माध्यम से भोपाल तक पहुंचाते थे.

यह भी पढ़े: Bakri Palan: शुरू करे बकरी पालन का व्यवसाय, हर महीने होगी बंपर कमाई, यहाँ जानें प्रोसेस

काफी समय से चल रहा था चरस तस्करी का काम

पूछताछ में पता चला कि ये लोग नेपाल बार्डर से आने वाली चरस को भोपाल तक पहुंचाते थे। इनका गिरोह नेपाल से सस्ते दामो में बिहार के तस्करो से चरस खरीदकर भोपाल में लाखो रूपयों का मुनाफा कमाते थे। चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था। आरोपितों से सघन पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इसके पहले भी क्राइम ब्रांच ने 23 किलो चरस बरामद की थी।

Back to top button