MP Cabinet Meeting Big Update: 25 जून को होगी कैबिनेट की बैठक, फिर मंत्री करेंगे अपने विभागों की समीक्षा

MP Cabinet Meeting Big Update: 25 जून को होगी कैबिनेट की बैठक, फिर मंत्री करेंगे अपने विभागों की समीक्षा। मंत्रालय में 25 जून को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री अपने-अपने विभागों की समीक्षा करेंगे। वे अपने विभाग की वित्तीय स्थिति की अधिकारियों से जानकारी लेंगे और आवश्यक बजट की मांग को लेकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश देंगे।
कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य मंत्रियों ने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है। वहीं जिन मंत्रियों ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बजट को लेकर बैठक नहीं की है वे कैबिनेट की बैठक के बाद समीक्षा करेंगे।
इसमें केंद्र सरकार से बजट की मांग के लेकर भी चर्चा होगी। वहीं सरकार पर वित्तीय भार बढ़ाने वाली अनुपयोगी योजनाओं बंद या पूर्व की तरह संचालित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। बाद में इसकी रिपोर्ट मंत्री, मुख्यमंत्री को देंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं का लाभ किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं को पात्रतानुसार मिल सके, इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जमीनी स्तर पर इसका सफल क्रियान्वयन हो।