
कटनी। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक संजय सतेंद्र पाठक से आज क्षेत्रीय जनता ने मुलाकात कर गांव और क्षेत्र की बिजली कटौती, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भरष्टाचार कर रहे सेल्समैन, एवं घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्यायों से अवगत कराया।
विधायक श्री पाठक ने लोगों की शिकायत पर तत्काल अधिकारियों से बात की साथ ही समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए समाधान पर उचित कार्यवाही कराने तथा अन्य समस्यायों को हल कराने का आश्वासन दिया गया।
विधायक ने मैनेजर की हत्या के मामले में ली जानकारी
विधायक संजय पाठक ने भट्टे से मैनेजर का अधजला शव मिलने की घटना की पुलिस के उच्चाधिकारियों से जानकारी ली साथ ही पूरा घटनाक्रम का राजफाश करते आरोपियों का पता लगाने एवं गिरफ्तारी के लिए भी निर्देशित किया। श्री पाठक ने घटना पर दुःख जताते कहा कि जल्द की आरोपियों की गिरफ्तारी होगी ।
बता दें कि कुठला थाना अंतर्गत ग्राम कछगवां से आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां सिमको कंपनी के भट्टे में मैनेजर को अज्ञात लोगों ने भट्टे में डालकर जिंदा जला दिया। मुडेहरा निवासी 55 वर्षीय सम्मू विश्वकर्मा पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा मैनेजर के तौर पर कार्यरत था। मृतक विगढ़ विधानसभा क्षेत्र का निवासी है।