katniLatestमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक एवं अभिनेता आशुतोष राणा ने राज्यपाल मंगू भाई पटैल तथा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किया दद्दा मंदिर मूर्ति स्थापना समारोह में आमंत्रित

भोपाल। विधायक संजय पाठक तथा अभिनेता आशुतोष राणा ने आज महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटैल तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट कर उन्हें दद्दा जी के भव्य मंदिर में प्रतिमा स्थापना समारोह में आमंत्रित किया। आत्मीय मुलाक़ात के दौरान पूज्य दद्दा जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का निमंत्रण मंत्री राज्यपाल तथा केंद्रीय मंत्री को सौंपा गया।

इस भेंट के दौरान वातावरण आत्मीयता और स्नेह से परिपूर्ण रहा। राज्यपाल श्री मंगुभाई मंत्री श्री चौहान ने पूज्य दद्दा जी के व्यक्तित्व एवं उनके प्रेरक योगदान को नमन करते हुए कार्यक्रम के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध अभिनेता, लेखक एवं आध्यात्मिक चिंतक आशुतोष राणा, तथा गौरव सिरोठिया भी उपस्थित रहे। तीनों विशिष्ट जनों की उपस्थिति ने इस मुलाक़ात को विशेष गरिमा प्रदान की।

जानकारी के अनुसार, मूर्ति स्थापना कार्यक्रम शीघ्र ही संपन्न होने जा रहा है, जिसमें अनेक गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है।

प्रतीक्षित दद्दा जी मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 9 से 15 नवम्बर तक

बहुप्रतीक्षित दद्दा जी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 9 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक बड़े धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जाएगा। यह पावन आयोजन पूज्य बड़े भैया डॉ. अनिल शास्त्री जी की पावन उपस्थिति में सम्पन्न होगा

सात दिवसीय महोत्सव में भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम

जानकारी के अनुसार, सात दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, दोपहर 12 बजे रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजन तथा संध्या बेला में भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा। साथ ही पूरे सप्ताह अष्टादश पुराणों का विधिवत पारायण भी होगा।

कथा वाचकों और संतों की पावन उपस्थिति

आयोजन समिति के अनुसार, 11, 12 और 13 नवम्बर को सायं 4 बजे से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज की कथा का श्रवण कराया जाएगा।
इसके अलावा पंडित अनिरूद्धाचार्य जी महाराज, पंडित मोहित मराल गोस्वामी जी, पंडित पुंडीकार गोस्वामी जी तथा रेणुका जी भी महोत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

भजन संध्या में गूंजेंगे भक्ति रस के सुर

महोत्सव के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल, चित्र विचित्र जी, निकुंज कामरा जी, आरूपी गंभीर जी, भक्त भागवत प्रभु जी तथा ब्रिज रास अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) जी अपने भजनों से भक्तिमय वातावरण बनाएंगे

मुख्य आकर्षण: 15 नवम्बर को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान

महोत्सव का मुख्य आकर्षण 15 नवम्बर की प्रातः बेला में आरंभ होने वाला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान रहेगा,
जो दोपहर के शुभ मुहूर्त में दद्दा जी मंदिर में विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न किया जाएगा

बाकल में 17 नवम्बर से श्रीमद् भागवत कथा

इधर, बाकल में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा अब 17 नवम्बर से प्रारंभ होगी, जो पूज्य डॉ. अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में संपन्न होगी।

तैयारियों को अंतिम रूप, श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल

जानकारी के अनुसार, 9 नवम्बर से शुरू होने वाले इस आयोजन में दद्दा धाम परिसर धर्म की आभा में ओत-प्रोत दिखाई देगा। देश–विदेश से दद्दा जी के हजारों शिष्य और श्रद्धालु इस पावन अवसर पर कटनी पहुंच रहे हैं।
प्रशासनिक सतर्कता के बीच तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं श्रद्धालुओं में भी आयोजन को लेकर अपार उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है।

Back to top button