Latest
प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह 21 सितम्बर को कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे
प्रभारी मंत्री श्री सिंह 21 को कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे
कटनी। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह शनिवार 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग से नरसिंहपुर जिले के ग्राम लोलरी से व्हाया जबलपुर होते हुए कटनी पहुंचेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह यहां शनिवार को दोपहर 12ः15 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करेंगे और दोपहर 2ः45 बजे भाजपा कार्यालय मे जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से सौजन्य भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री इसी दिन दोपहर 3ः45 बजे नगर वन झिंझरी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण और शाम 4ः15 बजे भदौरा नंबर -1 बड़वारा मे कंप्यूटर लैब का उद्धाटन करेंगे और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित कर पौधारोपण करेंगे। प्रभारी मंत्री इसी दिन शाम 5 बजे भदौरा से ग्राम लोलरी नरसिंहपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।