
कटनी: झिंझरी पुलिस ग्राउंड में प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप करेंगे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण
कटनी, 22 जनवरी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह झिंझरी पुलिस लाइन ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर झिंझरी पुलिस ग्राउंड पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही प्रशासनिक झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी, जो जिले की उपलब्धियों और योजनाओं को प्रदर्शित करेंगी।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन भी होगा, जिसमें पुलिस बल की अनुशासन और कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

You must be logged in to post a comment.