FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

जलेबी पर पाबंदी, बर्गर पर नहीं? मिलिंद देवड़ा ने मांगी न्यायसंगत कार्रवाई

जलेबी पर पाबंदी, बर्गर पर नहीं? मिलिंद देवड़ा ने मांगी न्यायसंगत कार्रवाई

जलेबी पर पाबंदी, बर्गर पर नहीं? मिलिंद देवड़ा ने मांगी न्यायसंगत कार्रवाई। शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने देश में बढ़ते मोटापे को गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार समोसे-जलेबी जैसे भारतीय पारंपरिक खाद्य पदार्थों पर सख्ती कर रही है, तो विदेशी फास्ट फूड जैसे बर्गर, पिज्जा और डोनट्स पर भी उतने ही सख्त नियम लागू होने चाहिए। उन्होंने पैकेज्ड जूस को चीनी वाले ड्रिंक बताते हुए कोका-कोला से भी ज्यादा हानिकारक बताया।

जलेबी पर पाबंदी, बर्गर पर नहीं? मिलिंद देवड़ा ने मांगी न्यायसंगत कार्रवाई

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने देश में बढ़ती मोटापे की समस्या को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार जलेबी और समोसे जैसे भारतीय पारंपरिक खाद्य पदार्थों पर नियम बना रही है, तो विदेशी फास्ट फूड जैसे बर्गर, पिज्जा और डोनट्स पर भी वैसी ही सख्ती होनी चाहिए। शिंदे गुट के नेता ने कहा कि अगर सरकार सड़क किनारे समोसा बेचने वाले छोटे विक्रेताओं पर नियम लागू करती है, तो मैकडोनाल्ड जैसी बड़ी विदेशी कंपनियों को भी उन्हीं नियमों के दायरे में लाना चाहिए। उनका मानना है कि सभी तरह के अनहेल्दी (अस्वास्थ्यकर) खाने पर एक जैसा नियंत्रण होना चाहिए, चाहे वो देसी हो या विदेशी।

पैकेज्ड जूस को लेकर भी बोले सांसद

राज्यसभा सांसद ने आगे बाजार में मिलने वाले प्रोसेस्ड और पैकेज्ड जूस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जूस असल में फलों के जूस नहीं होते, बल्कि ये सिर्फ चीनी वाले ड्रिंक होते हैं। देवड़ा ने कहा कि इनका कोका-कोला से कोई फर्क नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ रिसर्च तो ये तक कहते हैं कि कोका-कोला इन प्रोसेस्ड और पैकेज्ड जूस से ज्यादा बेहतर है।

 

Back to top button