katniLatest

नारी शक्ति संगम मंडल द्वारापश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित एवं असभ्य व्यवहार के विरोध में सौंपा ज्ञापन

नारी शक्ति संगम मंडल द्वारापश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित एवं असभ्य व्यवहार के विरोध में सौंपा ज्ञापन

...

कटनी। नारी शक्ति संगम मंडल द्वारापश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित एवं असभ्य व्यवहार के विरोध में  ज्ञापन सौंपा।नारी शक्ति संगम मंडल द्वारापश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित एवं असभ्य व्यवहार के विरोध में सोपा ज्ञापनकटनी : नारी शक्ति संगम कटनी महिला मंडल द्वारा आज पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर (चोपरा) में हुई घटना से अत्यंत व्यथित होकर हम आपको यह ज्ञापन प्र ।

पश्चिम बंगाल में दित्न-प्रतिदिन महिलाओं की बिगड़ती हुई स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। कानून और व्यवस्था केवल शब्दकोष तक सिमटकर रह गए है ऐसा प्रतीत होने लगा है। संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर (चोपरा) की घटना सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से झुका देने वाली है। निरीह, निरपराध नागरिकों का और विशेषतः महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीड़न सर्वथा निंदनीय है। भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली ये घटनाएं तालिबानी शासन का स्मरण कराती है। एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और अपमान में हम सब महिलाएं अत्यंत व्यथित हैं और आपसे निवेदन करते हैं कि आप इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करें तथा घटना की न्यायिक जाँच करवाएं। तभी दाषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए । साथ ही आपसे अनुरोध है कि पीड़ित महिलाओं के शारीरिक और मानसिक उपचार और उनके पुनर्वसन की प्रभावी व्यवस्था की जाए । हम इस पूरे मामले की कठोर निंदा करते हैं और आपसे निवेदन करते हैं कि कृप्या इस अत्यंत संवेदनशील स्थिति का संज्ञान लेते हुए शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button