FEATUREDLatestराष्ट्रीय

मेहुल चोकसी प्रत्यर्पण: भारत ने बेल्जियम को दिया औपचारिक आश्वासन, हिरासत में मिलेगी विशेष मेडिकल व सुरक्षा सुविधाएँ

मेहुल चोकसी प्रत्यर्पण: भारत ने बेल्जियम को दिया औपचारिक आश्वासन, हिरासत में मिलेगी विशेष मेडिकल व सुरक्षा सुविधाएँ

मेहुल चोकसी प्रत्यर्पण: भारत ने बेल्जियम को दिया औपचारिक आश्वासन, हिरासत में मिलेगी विशेष मेडिकल व सुरक्षा सुविधाएँ। मेहुल चोकसी मामले में भारत सरकार ने बेल्जियम के न्याय मंत्रालय और न्यायिक अधिकारियों को एक औपचारिक आश्वासन पत्र दे दिया है।

मेहुल चोकसी प्रत्यर्पण: भारत ने बेल्जियम को दिया औपचारिक आश्वासन, हिरासत में मिलेगी विशेष मेडिकल व सुरक्षा सुविधाएँ

इसमें उन शर्तों का विवरण दिया गया है, जिनके तहत बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भारतीय व्यवसायी मेहुल चोकसी को बेल्जियम से भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर हिरासत में लिया जाएगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आश्वासनों में प्रत्यर्पण कार्यवाही में उठाए गए मानवाधिकारों की चिंताओं को दूर करने के मकसद से खास सामग्री, चिकित्सा और प्रक्रियात्मक सुरक्षा उपाय निर्धारित किए गए हैं।

इन आश्वासनों के लिए महाराष्ट्र सरकार और जेल अधिकारियों से भी परामर्श लिया गया था। ये आश्वासन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक मामले में मेहुल चोकसी के आत्मसमर्पण के भारत के अनुरोध के संबंध में पेश किए गए।

Back to top button