Latest

महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

...

कटनी।महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आज दिनांक 8 नवंबर को मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ए. एच.पी, घटक की 168 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन प्रदान करने, अमृत 2.0 योजना अंतर्गत स्व सहायता समूहो के माध्यम से पेयजल परीक्षण कार्य संबंधी प्रस्ताव, स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट फॉर 2024-25 के संबंध में एवं अन्य विषय में कायाकल्प योजना में पुनरीक्षित राशि एवं समय वृद्धि, दैनिक वेतन जलप्रदाय,स्वास्थ्य,विद्युत के कर्मियों के आगामी तीन माह की स्वीकृति,जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड निर्माण,योजन क्र 16 कलेक्ट्रेट के सामने नव निर्मित काम्प्लेक्स के नीलामी संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान निगमायुक्त नीलेश दुबे,एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,सुमन राजू माखीजा,तुलसा गुलाब बेन,सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,शशिकांत तिवारी,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार,प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहा.यंत्री सुनील सिंह,अनिल जायसवाल,प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री जे.पी सिंह बघेल,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button