Indian Railway: महाकौशल और दयोदय एक्सप्रेस: एसी थ्री टायर के नए कोच से यात्रा होगी और भी सुविधाजनक
Indian Railway: महाकौशल और दयोदय एक्सप्रेस: एसी थ्री टायर के नए कोच से यात्रा होगी और भी सुविधाजनक। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एवं जबलपुर-अजमेर दयोदय ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएं जा रहे हैं।
प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर से हज़रत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस में 08 नवम्बर 2024 से अगले सात दिन के लिए और गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में 08 नवम्बर 2024 से अगले सात दिन के लिए दोनों ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।
यात्री दोनों ट्रेनों के बढ़े हुए अतिरिक्त कोचों की सुविधा का लाभ उठाए।