इंदौर में 23 सड़कों का मास्टर‑प्लान, तैयार- पहले चरण में 8 सड़कों का निर्माण शुरू
इंदौर में 23 सड़कों का मास्टर‑प्लान, तैयार- पहले चरण में 8 सड़कों का निर्माण शुरू

इंदौर में 23 सड़कों का मास्टर‑प्लान, तैयार- पहले चरण में 8 सड़कों का निर्माण शुरू। मध्य प्रदेश सरकार ने सड़कों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का निर्णय किया है। इसमें स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग और आंतरिक सड़कें शामिल होंगी। इसका उद्देश्य सड़क निर्माण में एकरूपता लाना और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बनाना है। इससे प्रदेश में सड़क नेटवर्क में सुधार होगा और यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा।इंदौर में 23 सड़कों का मास्टर‑प्लान** तैयार- पहले चरण में 8 सड़कों का निर्माण शुरू
बिना मैदा और बिना वाइट शुगर का हेल्दी केक -घर पर बनाएं टेस्टी और न्यूट्रिशियस के
मध्य प्रदेश में अधोसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) विकास के काम तेजी से चल रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) से लेकर ग्रामीण सड़कें बन रही हैं। इसके बाद भी जनप्रतिनिधियों की सर्वाधिक मांग नई सड़कें बनाने को लेकर ही रहती है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने तय किया है कि अब सड़कों का मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
इसमें स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग से लेकर जिले की आंतरिक सड़क शामिल होगी। इसके आधार पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाएगा। पीडब्ल्यूडी ने सर्वे का यह काम छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।इंदौर में 23 सड़कों का मास्टर‑प्लान, तैयार- पहले चरण में 8 सड़कों का निर्माण शुरू