
Live Cricket Score, India vs England (Ind vs Eng) 4th Test 2025 : नमस्कार! yashbharat.com में आपका स्वागत है। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ, गिल-जडेजा-सुंदर का जलवा; इंग्लैंड अभी भी सीरीज़ में आगेभारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। आज इस मैच का आखिरी दिन है। भारत की दूसरी पारी जारी है। दरअसल, मेजबानों ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी। इससे पहले टीम इंडिया ने 358 रन बनाए थे। रविवार का खेल दो विकेट पर174 के स्कोर से शुरू हुआ है।
IND vs ENG Live Score: जडेजा का शतक
रवींद्र जडेजा ने 182 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। वाशिंगटन सुंदर भी सैकड़े के करीब हैं।
08:37 PM, 27-JUL-2025
IND vs ENG Live Score: तीसरे सत्र का खेल जारी
तीसरे सत्र का खेल जारी है। जडेजा और सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और भारत ने इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली है।
08:21 PM, 27-JUL-2025
IND vs ENG Live Score: जडेजा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
रवींद्र जडेजा इंग्लैंड में टेस्ट में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में शीर्ष पर गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने 1097 रन बनाए।
इंग्लैंड में टेस्ट में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए विदेशी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन
1097 – गैरी सोबर्स
1000* – रवींद्र जडेजा
909 – स्टीव वॉ
778 – एमएस धोनी

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने अब तक इस सीरीज में 5 अर्धशतक या उससे अधिक के स्कोर बनाए हैं और वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर 5 बार 50+ का स्कोर बनाया था। इस सूची में दत्तू फड़कर (1948/49 ऑस्ट्रेलिया दौरा), एमएस धोनी (2014 इंग्लैंड दौरा) और आर अश्विन (2016/17 इंग्लैंड दौरा) का भी नाम शामिल है, जिन्होंने 4-4 बार 50+ स्कोर बनाए थे। जडेजा के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है।
08:13 PM, 27-JUL-2025
IND vs ENG Live Score: सुंदर और जडेजा की शतकीय साझेदारी
सुंदर और जडेजा के बीच 185 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने इस साझेदारी से भारत को पारी से हार के संकट से बचा लिया है। चायकाल तक भारत ने चार विकेट पर 322 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर उनकी बढ़त 11 रन की हो गई है।
07:53 PM, 27-JUL-2025
IND vs ENG Live Score: सुंदर और जडेजा के अर्धशतक
सुंदर और जडेजा की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड पर बढ़त हासिल कर ली। अब भारत का स्कोर चार विकेट पर 313 रन हो गया है। सुंदर ने 118 गेंदों में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया जबकि जडेजा ने 87 गेंदों में 27वां पचासा पूरा किया। दोनों के बीच 90 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
07:28 PM, 27-JUL-2025
IND vs ENG Live Score: जडेजा और सुंदर की साझेदारी
जडेजा और सुंदर के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जिससे भारत अब इंग्लैंड से सिर्फ 24 रन पीछे है।