katniमध्यप्रदेश

कटनी: जंगल में मिला लापता व्यक्ति का नर कंकाल, हड़कंप शिनाख्त के लिए DNA टेस्ट

कटनी: जंगल में मिला लापता व्यक्ति का नर कंकाल, हड़कंप शिनाख्त के लिए DNA टेस्

​बड़वारा। कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी हटाई ग्राम के एक जंगल मे मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय ग्रामीणों ने एक मानव कंकाल देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बड़वारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया
​लापता व्यक्ति के रूप में हुई पहचान
​प्रारंभिक जांच और परिजनों के बयान के आधार पर, मृतक की पहचान महेश कोरी उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता नन्हे कोरी, निवासी देवरी हटाई ग्राम के रूप में हुई है।
​मृतक महेश कोरी के परिजनों ने इसी पिछले छ माह पूर्व 8 जून 2025 को उसके लापता होने की रिपोर्ट बड़वारा थाने में दर्ज कराई थी।
​परिजनों ने कपड़ों से की शिनाख्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर पाए गए कपड़ों और अन्य वस्तुओं के आधार पर परिजनों ने नर कंकाल की शिनाख्त लापता महेश कोरी के रूप में की है।

​घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। ​अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया ने इस संबंध में बताया कि नर कंकाल को पोस्टमार्टम (PM) और विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है।
​मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है। परिजनों द्वारा कपड़ों से शिनाख्त किए जाने के बावजूद, नर कंकाल की महेश कोरी के रूप में आधिकारिक पुष्टि सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है। ​चूंकि कंकाल जंगल में मिला है और व्यक्ति काफी समय से लापता था, पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

Back to top button