Latest

Mahila Asia Cup: श्रीलंका ने किया बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को हराकर पहली बार जीता एशिया कप का खिताब

...

महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में श्रीलंका की टीम ने बाजी मारी. बता दें, श्रीलंका ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार महिला एशिया कप का खिताब जीत है. वह भारत और बांग्लादेश के बाद एशिया कप जीतने वाली तीसरी महिला टीम भी बनी है.

टीम इंडिया को 165 रनों पर रोका

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा सिर्फ 16 रन ही बना सकीं. हालांकि स्मृति मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 47 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके देखने को मिले. वहीं, ऋचा घोष की ओर से दमदार खेल देखने को मिला. उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 16 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए.

श्रीलंका टीम ने दिखाया दमदार खेल

श्रीलंका की बल्लेबाजों ने 166 रन के जवाब में कमाल का खेल दिखाया. इस टारगेट के जवाब में श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 7 रन पर गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद उनका दूसरा विकेट 94 रन पर गिरा. चामरी अटापट्टू ने एक बार फिर श्रीलंका के लिए दमदार पारी खेली. चमारी अटापट्टू ने 43 गेंदों पर 61 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनके अलावा हर्षिता समरविक्रमा ने कमाल की बल्लेबाजी की. हर्षिता ने भी अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 51 गेंदों पर 69 रन बनाए को जीत तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-  महंगाई के बावजूद इकोनॉमी की रफ्तार बनी रहेगी, आरबीआई का अनुमान: जीडीपी विकास दर 7.2 फीसदी रहने की उम्मीद

दूसरी बार टीम इंडिया को मिली हार

बता दें, ये महिला एशिया कप का 9वां एडिशन था. टीम इंडिया ने हर हार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला है. इससे पहले उसने 8 में से 7 बार एशिया कप का खिताब जीता था. उसे सिर्फ 1 बार ही हार का सामना करना पड़ा था. 2018 में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को फाइनल में हराया था. इसके बाद अब ये दूसरा मौका है जब टीम इंडिया एशिया कप का खिताब जीतने से चूक गई है.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button