katniमध्यप्रदेश
नवरात्र पंचमी- जालपा माता मंदिर मे महाआरती उमड़ी श्रद्धांलूओ की भीड़

नवरात्र पंचमी- जालपा माता मंदिर मे महाआरती उमड़ी श्रद्धांलूओ की भी
कटनी -शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही कटनी की पावन धारा में मां जालपा,कालका और शारदा माता मरही माता 64 योगिनी माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां जालपा मंदिर आते हैं मां जालपा की कृपा से अपनी मनोकामना मांग कर खुशी खुशी जयकार लगाते हुए जाते हैं
नवरात्र प्रारंभ होते ही मां जालपा देवी मंदिर धाम में सुबह के 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना जाना प्रारंभ हो जाता है व मां जालपा की पूजन,जल अर्पण किया जाता है और प्रतिदिन की दिनचर्या के अनुसार सुबह 4:00 बजे आरती होती है और भक्तों का गायन भजन पाठ किया जाता है बही रोज रात्री महाआरती 9:30 बजे हो रहीं है