पुष्पा 2 का जादू: 18 मिनट के सीक्वेंस पर 75 करोड़ खर्च, पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी, मेकर्स का बड़ा दांव!

पुष्पा 2 का जादू: 18 मिनट के सीक्वेंस पर 75 करोड़ खर्च, पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी, मेकर्स का बड़ा दांव!। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को बहुत बड़े लेवल पर तैयार किया गया है. यूं ही नहीं, इस फिल्म को लेकर इतना तगड़ा बज बना हुआ है. यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे, इसके लिए मेकर्स एक-एक सीन को आखिर तक परफेक्ट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच पता लगा कि मेकर्स ने 15-18 मिनट के जथारा सीक्वेंस के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
पुष्पा 2’ का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पहले पार्ट की तुलना में यह फिल्म बेहद ग्रैंड होने वाली है. फिल्म में अहम रोल प्ले करने वाले एक्टर किल्ली क्रांति ने प्रोडक्शन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. जथारा सीक्वेंस में 75 करोड़ खर्च करने वाले मेकर्स ने एक्चुअल सीक्वेंस के लिए 60 करोड़ और रिहर्सल के लिए 14 करोड़ रुपये रखे थे।
18 मिनट के सीक्वेंस पर उड़ा दिए 75 करोड़
इस दौरान एक्टर ने यह भी बताया कि ‘पुष्पा 2’ का जथारा सीक्वेंस फिल्म का मेजर हाइलाइट रहेगा. दरअसल जितना इस एक सीक्वेंस पर खर्च किया गया है, वो कई मिड रेंज फिल्मों से भी ज्यादा है. इस फिल्म के पीछे के विजन को लेकर भी उन्होंने बात की. वो बताते हैं कि यह सीक्वेंस फिल्म को पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने में मदद करेगा. दरअसल मेकर्स ने पिक्चर पर बहुत तगड़ा इन्वेस्टमेंट किया है।
पुष्पा 2 का जादू: 18 मिनट के सीक्वेंस पर 75 करोड़ खर्च, पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी, मेकर्स का बड़ा दांव!