हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरे एलएंडटी के मजदूर, कलेक्टर को सौंप कर रखी अपनी मांगे
कटनी(YASH BHARAT.COM)। जिले में देश के सबसे बड़े ‘फ्लाईओवर रेल नेटवर्क ब्रिज’ (ग्रेड सेपरेटर) के निर्माण में लगे एलएंडटी (L&T) कंपनी के सैकड़ों मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। पिछले तीन दिनों से इलेक्ट्रिक शेड के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने आज कंपनी प्रबंधन की बेरुखी से तंग आकर पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख मांगें और आरोप
मजदूरों का आरोप है कि कंपनी उनके वैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदु उठाए हैं:~
1=पीएफ का भुगतान:~मजदूरों का दावा है कि वर्ष 2021 से उनकी भविष्य निधि (PF) की राशि जमा नहीं की गई है, जिससे उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।
2=काम के घंटे:~ मजदूरों ने मांग की है कि उनसे 12 घंटे के बजाय नियमनुसार 8 घंटे ही काम लिया जाए।
3=ओवरटाइम और वेतन:~ अतिरिक्त घंटों के काम के लिए अलग से ओवरटाइम भुगतान और केंद्रीय श्रम कानून के तहत ‘न्यूनतम वेतन’ देने की मांग की गई है।
4=बकाया बोनस:~ पिछले 5 वर्षों से लंबित बोनस और अन्य भुगतानों को तुरंत जारी करने की अपील की गई है।
आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और एलएंडटी कंपनी पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मजदूरों का कहना है कि वे देश के इतने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में अपना पसीना बहा रहे हैं, लेकिन बदले में उन्हें बुनियादी सुविधाएं और उनका हक भी नहीं मिल रहा है। मजदूरों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और भी उग्र रूप धारण करेगा।






