katniमध्यप्रदेश

चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज के एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनया

चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज के एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनय

कटनी- विगत दिवस रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कटनी आर्ट्स एण्ड कामर्स ऑटोनॉमस कॉलेज (चड्डा कॉलेज) के एलएल.बी. द्वितीय के छात्र/छात्राओं का परीक्षा छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया। महाविद्यालय की एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा पूर्वी गांगरा ने 432 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्र पंकज कुमार तिवारी ने 421 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्र शिवांशु मिश्रा ने 410 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय महाविद्यालय के श्रेष्ठ अध्यापन, कोर्ट विजिट, एक्टीविटीज, वर्कशॉप, सेमीनार, पुस्तकालय, आंतरिक परीक्षा एवं प्राध्यापकों द्वारा समय-समय पर स्पेशल कक्षाएँ लगाने को दिया। चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्शन के डायरेक्टर श्री देवाशीष चड्‌डा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय चड्‌डा ने छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय का उ‌द्देश्य छात्र/छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है जिसमें महाविद्यालय सदैव अग्रसर रहता है। उन्होंने महाविद्यालय के विधि विभाग के प्राचार्य डॉ. गोपाल उपाध्याय, विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतिका साहनी आहूजा, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती माला उपाध्याय, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती हेमलता पटेल, सहायक प्राध्यापक श्री शैलेज तिवारी, सहायक प्राध्यापिका सुश्री अफसान अहमद को उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए बधाई दी तथा छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Back to top button