Latest

पतंग बनाने की प्रतियोगिता में नन्हे सनशाइनर्स ने बनाई रंगबिरंगी पतंग

...

कटनी। सनशाइन एकेडमी रायवाडा में पतंग सजावट एवं बनाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने कलरफुल शीट्स और पतंग का इस्तेमाल करके सुंदर पतंग को अपने नन्हें हांथों से सजाया। बच्चों ने रंग बिरंगे बटन पत्थर और और टेप अन्य चीजों का उपयोग करके पतंग को बहुत सुंदर तरीके से सजाया। बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं कि सहायता से इस एक्टिविटी को बहुत ही उत्साह से पूर्ण किया। पतंग सजावट एक्टिविटी को करते हुए बच्चे बहुत ही खुश दिखाई दिए। पतंग सजावट एक्टिविटी के साथ साथ बच्चों ने भिन्न भिन्न पतंग की सहायता से पतंग की इस एक्टिविटी को करवाने का उद्देश्य यह था की बच्चे खेल-खेल में मकर संक्रांति के महत्व को समझे और पतंग से जुड़ें उसकी परंपरा को जाने अपनी और अपनी संस्कृति से जुड़ें एवं यह सीख सकें की पतंग की सहायता से किस प्रकार हम विभिन्न प्रकार के पतंग को आकर दे सकते हैं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की शिक्षिकाओ के सहयोग से ये कार्यक्रम सफलता से शुभारम्भ हुआ। उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button