Latestमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शनिवार को 10 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शनिवार को 10 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

...

कटनी ।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाकर सरकार एवं म.प्र. सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शनिवार को 10 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

इसी क्रम में शुक्रवार 11 जनवरी शनिवार को जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत भादावर व नन्हवारा सेझा, जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कूड़ा धनिया व जुझारी में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। वहीं जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत परसेल एवं पिपरिया शुक्ल, जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पटवारा और पिलोंजी सहित़ जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत खजुरा एवं पिपरा में शिविर का आयोजन किया जाकर शासन और प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों की पहचान कर उन्हे शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button