katniमध्यप्रदेश

शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ग्रामीण से की लाठी डंडे से मारपीट

शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ग्रामीण से की लाठी डंडे से मारपी

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत तेवरी में शराब दुकान ठेकेदार के गुर्गों ने एक ग्रामीण से लाठी-डंडे से मारपीट की है। जानकारी के अनुसार बिचुआ ग्राम निवासी मुकेश पिता रामेश्वर चौधरी जो कि तेवरी शराब दुकान में शराब लेने गया था इसी दौरान शराब दुकान के सामने से उसकी साइकिल चोरी हो गई। जब शराब दुकान पहुँच ने इस संबंध में पूछा तो वे भड़क उठे और मुकेश के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई। जब इस घटना की शिकायत घायल और उसके परिजन थाने पहुँचे तो उनकी शिकायत नही सुनी गईं । घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Back to top button