आइए जानते हैं के तेल नारियलमें फिटकरी मिलाकर चेहरे पर लगाने के फायदे

1. एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ से भरपूर
फिटकरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके त्वचा के लचीलेपन को बनाए रखने में मदद करती है। वहीं नारियल के तेल में मौजूद फैटी एसिड को फिटकरी में मिलाकर लगाने से त्वचा की यूथफुलनेस बढ़ जाती है और स्किन ग्लोई हो जाती है।
2. मुहासों की समस्या का करें समाधान
नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक एसिड में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। इससे त्वचा की सतह पर इकट्ठा होने वाली धूल मिट्टी की समस्या को दूर करके त्वचा पर बार बार बनने वाली मुहासों को कम किया जा सकता है।
आइए जानते हैं के तेल नारियलमें फिटकरी मिलाकर चेहरे पर लगाने के फायदे
3. त्वचा की रंगत को निखारे
चेहरे पर लगाए जाने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्टस को नारियल के तेल और फिटकरी से रिप्लेस करके चेहरे के निखार को बढ़ाया जा सकता है। फिटकरी में मौजूद स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज़ की मदद से त्वचा के रंग में बदलाव नज़र आता है। तेल में फिटकरी को मिलाकर लगाने से त्वचा पर दिखने वाली पिगमेंटेशन की समस्या को रिवर्स करने में मदद मिलती है।
Also read: धांसू Camera quality के साथ मार्केट लेगा दस्तक Realme 10 Pro 5G Smartphone
4. स्किन को रखे मॉइश्चराइज़
गर्मी में स्किन के टैक्सचर में परिवर्तन आने लगता है, कभी स्किन ऑयली तो कभी रूखी लगने लगती है। ऐसे में नारियल के तेल में फिटकरी की कुछ मात्रा मिलाकर लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है। स्किन के मॉइश्चराइज़ रहने से त्वचा की कसावट बढ़ने लगती है और ऑक्सीडेटिव तनाव भी कम होने लगता है।