AutomobileLatest

इंटर्नशिप देने का वादा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया था, बजट में वाहवाही ले रही सरकार: अंशु

कटनी। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में वित्त मंत्री द्वारा 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का वादा पूर्व में ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनावी घोषणा में किया था।जिसकी घोषणा इस बजट में भाजपा सरकार ने की है।बजट में इसके सिवा कुछ भी नया व विशेष नहीं है आम वर्ग का ख़याल बजट में नहीं रखा गया,वही दूसरी और शेयर बाजार भी धड़ाम से गिरा है,यह दो दशक के सबसे खराब बजट का असर है,निवेशकों का लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।दुखद है बजट में पुरानी पेंशन स्कीम भी बहाल नहीं हुई।भाजपा के पास देश के विकास का कोई डेवलपमेंट प्लान या विज़न नहीं है।सरकार को हर पहलू पर दूरदर्शी सोच के नेता राहुल गांधी से विचार विमर्श करना चाहिए,तभी देश का विकास संभव है।

अंशू मिश्रा
अध्यक्ष युवा कांग्रेस कटनी।

Back to top button