katniLatest

केंद्र सरकार का झूठ पर आधारित बजट: युवक कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया

कटनी। युवक कांग्रेस नेता शशांक गुप्ता ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि वित्त मंत्री ने कांग्रेस के न्याय पत्र 2024 से सीख ली है। उनका इंटर्नशिप कार्यक्रम स्पष्ट रूप से कांग्रेस के प्रस्तावित प्रशिक्षुता कार्यक्रम पर आधारित है, जिसे हमने पहली नौकरी पक्की कहा था। उसी आधर पर आज वित्त मंत्री ने कॉंग्रेस के न्याय पत्र से युवा न्याय पहली नोकरी पक्की का वादा किया है कॉंग्रेस के घोषणा पत्र में डिप्लोमा धारक और स्नातक के लिए गारन्टी थी,,जबकि सरकार ने मनमाने ढंग से लक्ष्य रख दिया।। वहीं सरकार ने पुरानी पेंशन लागू नहीं करते हुए फिर कर्मचरियों के साथ अन्याय किया। 2 करोड़ रोज़गार के वादे के साथ सत्ता में आई थी… 4 करोड़ रोजगार यानि दोगुना झूठ, डबल इंजन की, नरेंद्र मोदी की सरकार यानि डबल झूठ… पूरा बजट आने के बाद प्रतिक्रिया देंगे…” बात की जाये मध्य प्रदेश की तो सिर्फ वोट लेने का कार्य झूठी मोदी 2.5 की सरकार और उनके सांसदों ने किया मध्य प्रदेश के लिए कोई भी 1 वादा और मांग पूरी नहीं कर सरकार ने बताया कि जिन राज्यों में चुनाव है वहां झूठे वादे किए गए।

Back to top button