महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही लाड़ली बहना योजना-अशोक विश्वकर्मा
योजना के अंतर्गत बैंक खातों में अंतरण हुई 32वीं किस्त

कटनी(YASHBHARAT.COM)। मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों की किस्त राशि के अंतरण को लेकर बस स्टेंड ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले की लाड़ली बहनें, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता महेरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरमनप्रीत कौर सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 2.38 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 35.04 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की गई। जिससे बहनों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास साफ नजर आया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मजबूती के साथ ही महिलाओं का शिक्षित और जागरूक होना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं शिक्षा के प्रति जागरूक रहें तथा अपने बच्चों, विशेषकर बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दें ताकि आने वाली पीढ़ी मजबूत और आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। उपस्थित बहनों ने शासन की इस योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनके जीवन में आर्थिक स्थिरता आई है और वे स्वयं को अधिक सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलाव को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह योजना समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त और प्रभावी कदम सिद्ध हो रही है।







