Ladali behna yojna जिस मध्य प्रदेश से लाड़ली बहना योजना पूरे देश में फैली उसी राज्य में अब योजना को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई

Ladali behna yojna जिस राज्य मध्य प्रदेश से लाड़ली बहना योजना पूरे देश में फैली उसी राज्य में अब लाडली बहना योजना को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. विधानसभा में एक सवाल के जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया है कि वर्तमान में लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने और नई लाडली बहनों के नाम जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
1250 रुपए की राशि डाली जा रही
2023 में मध्य प्रदेश में सीएम का चेहरा बदला तो कांग्रेस ने योजना के भविष्य को लेकर सवाल उठाए लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यकाल में भी लाडली बहना योजना बिना किसी परेशानी के लगातार जारी है और हर महीने हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए की राशि डाली जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में देवास में कहा था कि इस योजना की राशि को वो 3 हजार रुपए प्रति महीना तक ले जाएंगे. लेकिन अब लाडली बहना योजना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उससे योजना एक बार फिर सुर्खियों में है.
कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल के जवाब में सरकार ने बताया
विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल के जवाब में सरकार ने बताया है कि वर्तमान में लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. कांग्रेस के सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने विधानसभा में लाडली बहना योजना को लेकर लिखित सवाल पूछे थे.
2023 में मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की गई
बता दें कि साल 2023 में मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की गई और इस योजना के बाद जब चुनावी नतीजे आए तो उससे एक बात साफ हो गई कि आधी आबादी यानि महिला वोटरों को इस योजना के जरिए साधा जा सकता है. जिसके बाद ही देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह की योजनाएं शुरू की गई।