katniमध्यप्रदेश

श्रींमद भागवत कथा में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, महापौर प्रीति संजीव सूरी भी शामिल हुईं

श्रींमद भागवत कथा में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, महापौर प्रीति संजीव सूरी भी शामिल हुई

कटनी-महारानी लक्ष्मीबाई तिराहा एमजीएम गली मोहन टाकीज के पीछे स्थित नगर निगम सामुदायिक भवन में श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्म होते ही भक्त जमकर झूमे पुष्प वर्षा कर उत्सव मनाया। कथा प्रवाचक अयोध्या धाम से पधारे आचार्य श्री श्रीवत्स जी महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गये। पहरेदार सो गये।वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए। प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं। भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया। वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये। कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे। कंस ने वासुदेव के हाथ से कन्य रूपी शक्तिरूपा को छीनकर जमीन पर पटकना चाहा तो वह कन्या राजा कंस के हाथ से छूटकर आसमान में चली गई। शक्ति रूप में प्रकट होकर आकाशवाणी करने लगी कि कंस, तेरा वध करने वाला पैदा हो चुका है भयभीत कंस खीजता हुआ अपने महल की ओर लौट गया । इस अवसर पर महापौर प्रीति सूरी ने पुष्पमाला सिविल लाइन राजयोग केंद् संचालिका बीके लक्ष्मी बहन,मंगला बहन, अनीता बहन ने महाराज का माला और पगडी शाल पहना कर सम्मान किया । वही महाराज ने राधे राधे लिखा धार्मिक पटका पहनाकर स्वागत किया ।पूरे परिसर में भक्ति उल्लास और प्रेम का अद्भुत वातावरण रहा कार्यक्रम के अंत में यजमान बल्लू शर्मा रज्जन शर्मा रानी शर्मा द्वारा आरती व महाप्रसाद वितरण किया गया ।

Back to top button