katniमध्यप्रदेश

त्योहारों के चलते कोतवाली पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

त्योहारों के चलते कोतवाली पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्

कटनी – कोतवाली पुलिस के द्वारा त्योहारों के चलते नगर में आज फ्लैग मार्च निकाला गया आपको बता दें कि शनिवार रात 8:00 बजे कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने जानकारी में बताया कि ईद नवरात्र और चत्रीचंद त्योहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस बस स्टैंड चौकी पुलिस और किरानी चौकी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकल गया और खुले में शराब कोरी करने वालों पर कार्यवाही की गई फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से सुभाष चौक स्टेशन गैरक चौराहा झंडा बाजार घंटाघर आजाद चौक शेर चौक से वापस कोतवाली पहुंची

Back to top button