katniमध्यप्रदेश

सराफा बाजार राधे ज्वेलर्स में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा सगे भाइयों ने साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम,

सराफा बाजार राधे ज्वेलर्स में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा सगे भाइयों ने साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

दिनांक -11 अक्टूबर की दरमियानी रात सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
दुकान मालिक राधेश्याम स्वर्णकार द्वारा थाना कोतवाली कटनी में दिनांक 11.10.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। प्रातः लगभग 5 बजे सूचना मिली कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचने पर दुकान का सामान बिखरा हुआ था तथा तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया गया था। तिजोरी न टूट पाने के कारण चांदी के जेवर — अंगूठी, पायल, राजस्थानी मंगलसूत्र, चरण पादुका, संतान सप्तमी की चूड़ियां आदि करीब ₹95,000 का माल चोरी हो गया था। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अपराध क्रमांक 872/2025, धारा 341(4), 305(ए) बी.एन.एस.*के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीम की त्वरित कार्रवाई
सराफा बाजार जैसे संवेदनशील क्षेत्र में हुई चोरी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया तथा सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। गहन जांच के बाद तीन संदेहियों के घटना में शामिल होने एवं वारदात के बाद जबलपुर भाग जाने की जानकारी प्राप्त हुई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को जबलपुर से पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया ये तीनों विधिउल्लंघनकारी बालक हैं, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। उन्होंने अपने एक साथी के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने तथा चोरी गए जेवरों को आपस में बराबर बांट लेने की बात कबूल की।

बरामद मशरूका में
पकड़े गए बालकों के कब्जे से चोरी गया चांदी का सामान — पायल, राजस्थानी मंगलसूत्र, चरण पादुका, बेल पत्री, अंगूठियां आदि,
कुल कीमती ₹1,00,000 (लगभग) का मशरूका बरामद किया गया है।
आरोपीगण – 03 विधिउल्लंघनकारी बालक, निवासी टेड़ी नीम ठक्कर ग्राम, थाना हनुमानताल, जिला जबलपुर को गिरफ्तार किया है पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, उनि. महेन्द्र जासयवाल, प्र.आर. अजय दुबे, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, अनुराग सोनकर, आर. दीपक तिवारी, अजय प्रताप, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन तथा सायबर सेल से आर. सतेन्द्र राजपूत, अजय शंकर साकेत की विशेष भूमिका रही।

Back to top button