बैक्सी कंपनी के वर्कशॉप से ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

बैक्सी कंपनी के वर्कशॉप से ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
कटनी- बैक्सी कंपनी के वर्कशॉप से ई-रिक्शा चोरी करने वाले 02 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया ई-रिक्शा बरामद किया है जानकारी अनुसारए
फरियादी कमल पसरीजा पिता रमेश कुमार पसरीजा नि. एडीएम लाईन थाना माधवनगर जिला कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि मेरा नदीपार कटनी में बैक्सी कंपनी की ई-रिक्शा आटो की एजेंसी है और वर्कशॉप राधिका बारात घर के सामने रचना नगर में है। 15 सितंबर को नत्थू रैदास अपने ड्रायवर कमलेश यादव से ई रिक्शा क्र. एम.पी. 21 जेड सी 0527 को बनवाने के लिए एजेंसी में लेकर आया था जो रात्रि हो जाने पर ई-रिक्शा को वर्कशॉप में खड़ा करा दिया था। एजेंसी और वर्कशॉप में रात्रि में चौकीदार सत्यनारायण गुप्ता रहता है जो रात में करीब 02.30 बजे वर्कशॉप में जाकर देखा तो ई-रिक्शा वर्कशॉप में नही था। फरियादी द्वारा थाना कोतवाली कटनी उपस्थित आकर वर्कशॉप से अज्ञात चोर के द्वारा ई-रिक्शा चोरी कर ले जाने संबंधी की गई रिपोर्ट पर अप.क्र. 820/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में वर्कशॉप के मालिक व चौकीदार से विस्तृत पूछताछ की गई। वर्कशाप के मालिक ने पूर्व में दुकान में काम करने वाले मिस्त्री विकास तोमर पिता फत्तू उर्फ मिस्त्री तोमर पर संदेह व्यक्त करते हुए बताया कि विकास तोमर को 02 माह पहले काम से निकाल दिया था। जिसे दुकान व वर्कशॉप के खुलने व बंद होने की पूरी जानकारी रहती है।
इसी क्रम में विवेचना को आगे बढ़ाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदेही के बारे में जानकारी एकत्रित की गई और संदेही पर नजर रखी गई। जो जल्द ही संदेही व उसका एक अन्य साथी ई-रिक्शा की बैटरी को बेचने की फिराक में लगे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संदेही विकास तोमर व उसके साथी हर्षित रैकवार को ई-रिक्शा की बैटरी व टायर के साथ पकड़ा गया। दोनों संदेहियों को थाना लाकर पूछताछ की गई जो बैक्सी कंपनी के वर्कशॉप से ई-रिक्शा चोरी कर ले जाना स्वीकार किए। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि कमल पसरीजा के वर्कशॉप के बारे में उन्हें पूरी जानकारी थी इसी कारण दोनों ने मिलकर चोरी करने की योजना बनाए और 15 सितम्बर की रात्रि में ई-रिक्शा को चोरी कर रचना नगर गली नं. 02 के पास छिपाकर रख दिए फिर उसकी बैटरी व टायर को बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास तोमर पिता फत्तू उर्फ मिस्त्री तोमर उम्र 35 वर्ष नि. शेर चौक ईश्वरीपुरा वार्ड कटनी हर्षित रैकवार पिता संतोष रैकवार उम्र 19 वर्ष नि. ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी थाना कुठला कटनी को गिरफ्तार किया है जिनसे बरामद मशरूका में बैकसी कंपनी का ई-रिक्शा क्र. एम.पी. 21 जेड सी 0527, आटो की बैटरी व टायर कीमती 02 लाख रू दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, उनि. योगेश मिश्रा, सउनि. बालगोविंद प्रजापति, प्र.आर. नीरज पाण्डेय, आर. मनु त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।