बेहतरीन फीचर्स के साथ launch हुई Kia Carens की Facelift कार

बेहतरीन फीचर्स के साथ launch हुई Kia Carens की Facelift कार को दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कम्पनी के दौरान 7-सीटर मिनीवैन के रूप में विपणन किया जायेगा।जिसमे कंपनी जल्द ही किआ कैरेंस फेसलिफ्ट कार को मार्केट में launch किया जाएगा।जिसका पता प्री-launch टेस्ट में चला है।
Kia Carens Facelift फीचर्स
Kia Carens की Facelift कार के मजबूत फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में दोबारा डिजाइन की गई हेडलाइट्स, कनेक्टेड लाइट बार और इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल में चेंज भी किया जायेगा।जो मिनीवैन का साइड प्रोफाइल अपरिवर्तित रहेगा।जिसके फ्रंट बंपर में मौजूदा वर्जन के मुकाबले बड़े एयर वेंट होंगे।जो पीछे की और कनेक्टेड एलईडी लाइटें भी दी जाएगी।जो सोनेट और सेल्टोस से प्रेरणा लेंगी।साथ ही इसमें पैनोरमिक रूफ और ADAS के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया जायेगा।
7800mAh बैटरी और चकाचक कैमरे के साथ launch हुआ Redmi Note 15 Pro 5G smartphone
Kia Carens Facelift इंजन
Kia Carens की Facelift कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में मौजूदा वैरिएंट की और से इसे 1.5-liter naturally aspirated engine और केवल टर्बो गैसोलीन इंजन के साथ launch किया जायेगा।जिसमे आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड IMT, DCT के साथ जोड़ा जायेगा।
26KM माइलेज के साथ मिलेंगे स्टैण्डर्ड फीचर्स Maruti Eeco की 7-सीटर कार में
Kia Carens Facelift कीमत
Kia Carens की Facelift कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 9 लाख बताई जा रही। बेहतरीन फीचर्स के साथ launch हुई Kia Carens की Facelift कार