katni

Katni : Sahara India में फंसे सैकड़ों जमाकर्ताओं के लाखों रूपए

Sahara Indiaकटनी। सहारा क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में शहर के सैकड़ों जमाकर्ताओं का लाखों रूपए फंसा हुआ है। राशि के भुगतान के लिए जमाकर्ता ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सहारा कार्यालय में न तो उनकी कोई सुनवाई हो रही है और न ही संतोषजनक जबाव दिया जा रहा है।

कलेक्टर ने सहारा क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक को भेजा नोटिस

Sahara India जमाकर्ताओं को राशि भुगतान में हो रही परेशानियों करे लेकर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर के प्रयासों से 494 हितग्राहियों में से 153 हितग्राहियों को जमा राशि का भुगतान कर दिया गया है लेकिन 341 हितग्राही अभी भी जमा राशि का भुगतान पाने के लिए भटक रहे हैं।

Sahara India जिसको लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशिभूषण सिंह ने सहारा क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ के प्रबंध निदेशक एवं सहारा क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कटनी के सेक्टर प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि कटनी जिले में संचालित मुख्य कार्यालय सहित अन्य ब्रांचों में आम जनता द्वारा जमा की गई राशि का परिपक्वता तिथि के बाद भी भुगतान नहीं करने की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को राशि का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसमे अप्रैल 2019 से लेकर अभी तक कुल प्राप्त कुल 494 शिकायतों में से मा9 135 को ही जमा राशि का भुगतान किया गया है, जबकि 341 हितग्राहियों को जमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कलेक्टर ने नोटिस में कहा कि हितग्राहियों द्वारा जमा राशि का भुगतान नहीं करना मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के अंतर्गत असंवैधानिक है।

हितग्राहियों की जमा राशि एवं ब्याज राशि का समय से भुगतान नहीं करने के लिए क्यों न आपके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने 31 मार्च तक समस्त हितग्राहियों की जमा राशि का भुगतान करने के लिए कहा है।

Sahara India तीन अप्रैल को उपस्थित होकर जानकारी देने निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशिभूषण सिंह द्वारा सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ के प्रबंध निदेशक एवं सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कटनी के सेक्टर प्रबंध को 4 मार्च को जारी किए गए कारण बताओ सूचना पत्र में अंतिम चेतावनी देते हुए सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि 341 हितग्राहियों के समस्त खाते की जमा राशि ब्याज सहित का आगामी 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से भुगतान करते हुए पालन प्रतिवेदन 3 मार्च को दोपहर 2 बजे कलेक्टर कार्यालय के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। हितग्राहियों को राशि भुगतान नहीं करने एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कराते हुए कार्यवाही की जाएगी।

Sahara India अब तक जारी हुए 16 पत्र
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशिभूषण सिंह द्वारा सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ के प्रबंध निदेशक एवं सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कटनी के सेक्टर प्रबंध को खाताधारियों की राशि का भुगतान करने के लिए 16 बार पत्र जारी किए थे लेकिन एक भी पत्र का जबाव नहीं दिया गया। बताया जाता है कि कलेक्टर ने 2 दिसंबर 2019, 6 दिसंबर 2019, 10 दिसंबर 2019, 13 दिसंबर 2019, 24 दिसंबर 2019, 1 जनवरी 2020, 8 जनवरी 2020, 9 जनवरी 2020, 15 जनवरी 2020, 22 जनवरी 2020, 1 फरवरी, 5 फरवरी, 17 फरवरी, 24 फरवरी, 29 फरवरी एवं 2 मार्च को पत्र जारी करते हुए जमाकर्ताओं की जमा राशि का भुगतान करने के लिए कहा था।
Sahara India इनको भेजी गई नोटिस की प्रतिलिपि
बताया जाता है कि कलेक्टर द्वारा जारी किए गए नोटिस की प्रतिलिपि आयुक्त संस्थागत वित्त मध्यप्रदेश शासन विन्ध्याचल भवन भोपाल, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी समितियां भोपाल, केन्द्रीय पंजीयक एवं संयुक्त सचिव, कृषि एवं सहकारिता नई दिल्ली, महाप्रबंधक भारतीय रिजर्वबैंक सहकारी पर्यवेक्षण विभाग भोपाल, निदेशक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड इंदौर एवं सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं कटनी को सूचनार्थ भेजी गई है।

Sahara India अधिकृत वित्तीय स्थापनाओं की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध
संस्थागत वित्त संचालनालय ने जमा स्वीकार करने के लिए अधिकृत वित्तीय स्थापनाओं की सूची अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। अनधिकृत वित्तीय स्थापनाओं के बारे में प्रदेश की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक, सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया सेबी, राष्ट्रीय आवास बैंक एनएचबी सहित राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, राज्य के सहकारी बैंक, बहु प्रदेशीय सहकारी बैंक, स्माल फायनेंस बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पैमेंट बैंक, गैर बैंकिग वित्तीय कम्पनियां, एनबीएफसी, इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक के साथ ही बीमा नियामक एवं विकास अभिकरण आईआरडी द्वारा जमा स्वीकार करने के लिये अधिकृत वित्तीय स्थापनाओं की सूची वेबसाइट एवं पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।

Posted ….Ashish Raikar

Back to top button